इंडियन एयरफोर्स का विमान हुआ क्रैश 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन 

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भारतीय वायुसेना के ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया।  मिली जानकारी के अनुसार, विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं। इसके अलावा अन्य कोई व्यक्ति भी इस हादसे की चपेट में नहीं आया है। इस दुर्घटना की जांच की जा रही है।

वाकड पुलिस ने मध्यप्रदेश के शातिर अपराधी को दबोचा

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’dac25fd5-c884-11e8-a623-1bea410f4afe’]

यह हादसा बागपत के रंछाड़ गांव में हुआ। जिस समय ये हादसा हुआ कुछ लोग गन्ने के खेत में काम कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि तेज आवाज के साथ एक विमान तेजी से नीचे आने लगा। इसे देखकर गन्ने के खेत में काम कर लोगों में दहशत फैल गई। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि विमान किस तरफ गिरेगा। टू-सीटर माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट में एक पायलट महिला जबकि दूसरा पुरुष था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों पायलटों ने पैराशूट से कूदकर जान बचाई।