वाकड पुलिस ने मध्यप्रदेश के शातिर अपराधी को दबोचा

वाकड |समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ शहर से मोबाइल चुराकर मध्यप्रदेश में बेचनेवाले शातिर अपराधी को वाकड पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने 15 मोबाइल बरामद किये और साथ ही 2 सेंधमारी की घटना भी उजागर हुई है। शातिर अपराधी का नाम गिर्राज कुसवाह है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c0c4b5aa-c886-11e8-9490-93d3c3488fd8′]

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाकड और हिंजवड़ी परिसर में कुछ महीनों पहले अज्ञात चोर ने दुकान लूटकर मोबाइल चुराया था। मुखबिर द्वारा जानकारी मिलने पर हरीश माने और उनकी टीम ने अपराधी को पुणे रेलवे स्टेशन से दबोचा है। कहना है कि, अपराधी पुणे से फरार होने की फ़िराक में था। पूछताछ के दौरान 2 सेंधमारी की घटना उजागर हुई है, इसके साथ ही 1 लाख 50 हजार का माल बरामद किया है।

[amazon_link asins=’B0756Z53JN,B01DDP7D6W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e5a3cc3b-c886-11e8-83dd-9d04c8806d7b’]

पुलिस ने बताया कि, आरोपी पिंपरी चिंचवड़ शहर में चोरियां करताय था। महंगे मोबाइल चुराकर मध्यप्रदेश राज्य के मुरैना शहर में बेचता था। आरोपी के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने कुछ दिन मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में आरोपी की तालाश भी की। तब जाकर आरोपी के बारे में पूरी जानकारी मिली और उसे हिरासत में लिया गया है।

[amazon_link asins=’B071HWTHPH,B0784D7NFX,B078BNQ313′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d7eac462-c886-11e8-959d-6dfa654ba8f8′]

यह कार्रवाई को डीसीपी नम्रता पाटिल और एसीपी श्रीधर जाधव के मार्गदर्शन पर वाकड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतिश माने, पुलिस निरीक्षक सुनील पिंजन, पुलिस उप निरीक्षक हरीश माने, विभीषण कन्हेरकर, बापूसाहेब धुमाल, प्रमोद कदम, मौहमदगौस नदाफ, अशोक दुधावने, विजय गंभीरे, विक्रम कुदल, राजेश बारषींगे, और टीम के बाकी लोगों ने की है।