क्रिकेट में सबसे ज्यादा सट्टेबाज भारतीय लोग : आईसीसी  

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपने जांच में क्रिकेट में सबसे ज्यादा सट्टेबाजी करने वाले भारतीय लोग पाए है। इस मामले में आईसीसी के एक उच्च  अधिकारी ने कहा कि, उनकी कई जांच के दौरान भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल ज्यादातर सट्टेबाज भारतीय निकले हैं। आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने विश्व संस्था की श्रीलंका क्रिकेट में भ्रष्टाचार की जांच के दौरान बात करते हुए कहा कि इस मामले में स्थानीय और भारतीय सट्टेबाज शामिल रहे हैं।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’30d3d039-d38c-11e8-bbb5-95fc415798b0′]

चिंचवड में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए वॉकेथॉन

आईसीसी की एसीयू के महाप्रबंधक मार्शल ने कहा कि,  श्रीलंका में स्थानीय और भारतीय सट्टेबाज दोनों थे। लेकिन दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में सबसे ज्यादा सट्टेबाज भारतीय हैं। आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट में चल रही मौजूदा जांच में महान खिलाड़ी सनत जयसूर्या को जांच करने वाले अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं देने का आरोप लगाया।

[amazon_link asins=’B01HQ4O058′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7c84f2e3-d38c-11e8-9f75-a188d8e81041′]

आगे उन्होंने कहा कि, हमने इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाड़ियों को क्रिकेट में सक्रिय सट्टेबाजों के नाम और फोटो दिखाई थी जो श्रीलंका और दुनिया में अन्य टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिश कर रहे थे इसलिए हमने खुलकर सक्रिय भ्रष्ट व्यक्तियों की सूचना साझा की, हमने उनकी फोटो दिखाई, उनके नाम और उनकी जानकारी दी। हमें लगता है कि इस तरह से खिलाड़ियों को बेहतर सूचना मिलेगी।’

[amazon_link asins=’B06XN6BY5V’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’82d85d3c-d38c-11e8-9d8f-d93d63de6df5′]