Indian Railways | इन ट्रेनों के समय में किया जा रहा है बदलाव, सफर करने से पहले चेक कर लें डिटेल्स

मुंबई: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Chandigarh-Bandra Terminus Express Special Train) के कई स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के समय में आंशिक बदलाव किया जा रहा है। (Indian Railways) यह बदलाव बोरीवली और बांद्रा टर्मिनस स्टेशन (Bandra Terminus Station) पर किया जा रहा है। इसके अलावा मदार-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (Madar-Udaipur City Special Train) के राणा प्रताप नगर पर भी ट्रेन के आगमन प्रस्थान के समय में आंशिक बदलाव किया जा रहा है।

इस रूट पर सफर करनेवाले लोग सफर करने से पहले इन ट्रेनों के संबंधित स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के समय की पहले जानकारी प्राप्त कर लें।

रेलवे द्वारा चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल सेवा का 25 जुलाई से बोरीवली स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान तथा बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन पर आगमन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04540, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का 25 जुलाई से चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बोरीवली स्टेशन पर 06.32 बजे के स्थान पर 06.46 बजे आगमन कर 06.36 बजे के स्थान पर 06.50 बजे प्रस्थान कर बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन पर 07.30 बजे के स्थान पर 07.35 बजे पहुंचेगी।

मदार-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का 26 जुलाई से राणा प्रताप नगर स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09617, मदार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 26 जुलाई से मदार से प्रस्थान करेगी। यह रेल सेवा राणा प्रताप नगर स्टेशन पर 16.58 बजे के स्थान 16.23 बजे आगमन कर 17.00 बजे के स्थान पर 16.25 बजे प्रस्थान करेगी।

Pune Rain | पुणे शहर परिसर में अगले 5 दिनों तक बारिश

शहर में पिछले पांच-छह दिनों से भारी बारिश हो रही है। गुरुवार को शहर और इसके उपनगरों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले पांच दिनों तक शहर (Pune Rain ) और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश (rain) की संभावना जताई है। साथ ही अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है।

गुरुवार को शहर में भारी बारिश हुई, जिससे शहर में शाम को 5.6 मिमी, लोहगांव में 6.2 मिमी बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग मुंबई (mumbai) की ओर से पुणे जिले के लिए गुरुवार (22 तारीख) को रेड अलर्ट जारी किया। जिले के विभिन्न तालुकों में भारी बारिश से नुकसान हुआ है। इस बीच, शुक्रवार को जिले में मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके बाद छिटपुट बारिश की संभावना है।