पांच लाख की घूस लेते हुए धराई महिला सब इंस्पेक्टर

जयपुर । समाचार ऑनलाइन
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जयपुर के शिप्रापथ थाने में तैनात 2010 बैच की एक महिला सब इंस्पेक्टर को 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में महिला सब इंस्पेक्टर बबीता के पति अमरदीप को भी गिरफ्तार किया है। वह रिश्वत की राशि लेने मौके पर पहुंचा था। अमरदीप पेशे से हाईकोर्ट में वकील बताया जा रहा है। सब इंस्पेक्टर को ट्रैप करने के बाद एसीबी की एक टीम आरोपी उसके घर पर भी तलाशी लेने पहुंची।
[amazon_link asins=’B01N54ZM9W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’90202149-9b00-11e8-a8c3-e7e1ec80abf8′]
राजधानी के शिप्रापथ थाने की सब इंस्पेक्टर बबीता ने शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। बाद में सौदा 45 लाख रुपए में तय हुआ। रिश्वत की राशि को 9 किस्तों में देना तय किया गया था। शिकायतकर्ता पहली किस्त 5 लाख रुपए लेकर मंगलवार शिप्रापथ थाने के सामने स्थित रेस्टोरेंट में पहुंचा। यहां सब इंस्पेक्टर बबीता अपने पति के साथ मौजूद थी। जैसे ही शिकायतकर्ता ने 5 लाख रुपए बबीता को सौंपे वैसे ही वहां मौजूद एसीबी टीम के अधिकारियों ने बबीता और उसके पति को रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के अधिकारी रणजीत के मुताबिक शिकायतकर्ता की एक ऑनलाइन कंपनी है जो विज्ञापन बनाने का काम करती है। कुछ समय पहले शिकायतकर्ता ने अपने ऑनलाइन कंपनी का ट्रांजैक्शन मोड ऐसा रखा था जो कि आरबीआई द्वारा अवैध घोषित था, लेकिन इसी दौरान कॉल रिकॉर्ड के जरिए इसकी जानकारी सब इंस्पेक्टर बबीता के हाथ लग गई। जिसके बाद बबीता ने शिकायतकर्ता को यह कहते हुए धमकाया कि उसकी कंपनी ने ट्रांजैक्शन के लिए अवैध तरीरे का इस्तेमाल किया है। इसलिए अब पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।
फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर बबीता और उसके पति से पूछताछ में जुटी हुई है।