15 अगस्त से बदल जाएंगे ट्रेनों के समय

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

अगर आप 15 अगस्त के बाद रेल यात्रा करने वाले हैं, तो घर से निकलने से पहले ट्रेन का टाइम ज़रूर जांच लें, क्योंकि रेलवे नया टाइम टेबल लागू करने जा रहा है। 15 अगस्त से गाड़ियां नए टाइम टेबल के अनुसार चलेंगी। इस संबंध में जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकेगी। कई ट्रेनों के स्टेशन पर रुकने के समय में भी बदलाव किया जाएगा। गौर करने वाली बीत ये है कि नई समय सारणी लागू होने में अब सिर्फ 8 दिन बचे हैं, लेकिन अब तक यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं मिली है।

[amazon_link asins=’B079CGSQ8W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’df7aaf4e-9afe-11e8-8696-6faff146d37a’]

पहले रेलवे टाइम टेबल में 1 अगस्त से बदलाव करने वाला था, हालांकि बाद में इसे 15 अगस्त कर दिया गया। रेलवे की नई समय सारणी साल 2018-19 के लिए होगी। 15 अगस्त को ही इससे जुड़ी किताब  ‘ट्रेन एट अ ग्लांस’ भी जारी की जाएगी।

रेलवे के नए टाइम टेबल में कई ट्रेनों का समय भी बढ़ाया गया है। रायपुर और बिलासपुर और ग्वालियर जोन से गुजरने वाली ट्रेनों के समय में 5 से 15 मिनट का बदलाव होगा। वहीं, कई ट्रेनों के रुकने के समय में कटौती की जाएगी। जैसे अगर किसी स्टेशन पर अभी ट्रेन 10 मिनट तक रुकती है, तो इसमें कुछ कमी की जाएगी। इससे ट्रेन को समय पर पहुंचने में मदद मिलेगी।