राहत की खबर: नहीं बढ़ेगा ऑटो-टैक्सी का किराया

मुंबई | समाचार ऑनलाइन  

राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने साफ़ कर दिया है कि ऑटो और टैक्सी के किराए में बढ़ोत्तरी नहीं होगी। मुंबई ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को हुई बैठक में रावते ने अपना रुख स्पष्ट किया। इस बैठक में परिवहन सचिव और परिवहन आयुक्त भी उपस्थित थे। वहीं, ग्राहक पंचायत की तरफ से कार्याध्यक्ष शिरीष देशपांडे और वर्षा राउत बैठक में शामिल हुए।

[amazon_link asins=’B019XSHB7O’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5e6a53d6-9afd-11e8-b2db-6df9d470a046′]

दरअसल, हाल ही में एक समाचार पत्र में खबर छपी थी कि  रिक्शा-टैक्सी के किराए में दो रुपए का इजाफा होने वाला है, इसी संबंध में मुंबई ग्राहक पंचायत ने परिवहन मंत्री से मुलाकात का समय माँगा था। हालांकि, दिवाकर रावते ने साफ़ कर दिया है कि सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है। गौरतलब है कि ऑटो रिक्शा और टैक्सी यूनियन द्वारा लगातार किराये में वृद्धि की मांग की जा रही है। यूनियन का तर्क है कि पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले दो सालों में सीएनजी की कीमतों में प्रतिकिलो 3 रुपए का इजाफा हुआ है, इसके अलावा वाहनों का बीमा और मरम्मत पर होने वाला खर्चा भी बढ़ा है, लिहाजा किराये में भी बढ़ोत्तरी होनी चाहिए।