आईपीएल 2019: दिल्ली डेयरडेविल्स ने बदला नाम और लोगो 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन –अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना नाम बदल लिया है। दिल्ली डेयरडेविल्स को अब दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जाना जाएगा। आईपीएल के 12वें सीजन में ‘कैपिटल’ के सितारे नए कलेवर के साथ नजर आएंगे। आईपीएल 2019 में भी दिल्ली की कमान श्रेयस अय्यर के ही हाथों में होगी।

फ्रेंचाइजी ने दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम ही नहीं बल्कि लोगो भी बदल डाला है। मंगलवार को एक कार्यक्रम में टीम के नए नाम और लोगो की घोषणा की गई।  बता दें कि दिल्ली ने आईपीएल 2019 के लिए टीम इंडिया के ‘गब्बर’ शिखर धवन को अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं, फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में दिल्ली की कप्तानी कर चुके श्रेयस अय्यर, ऋषभपंत और युवा सितारा पृथ्वी शॉ को अगले सीजन के लिए रीटेन किया है।

आईपीएल 2019 से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होगी। पहले नीलामी बेंगलुरु में होनी थी, लेकिन अब इसका स्थान बदलकर जयपुर किया गया है। सिर्फ 70खिलाड़ियों को नीलामी में जगह दी गई है, जिसमें 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आठ टीमों के पास नीलामी में बोली लगाने के लिए कुल 145 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि है।

टीम और रिलीज खिलाड़ियों के नाम – 

– चेन्नई सुपर किंग्स ने मार्क वुड, कनिष्क सेठ, क्षितिज शर्मा को रिलीज कर दिया है।

– मुंबई इंडियंस ने सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, मोहसिन खान, एमडी निदीश, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लन, जेपी डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्तफिजुर रहमान, अकीला धनंनजय को रिलीज किया है।

– राजस्थान रॉयल्स ने डार्सी शॉर्ट, बेन लॉफिन, हेनरिक क्लासेन, डेन पीटरसन, जाहिर खान, दुषमंत चमीरा, जयदेव उनाद्कट, अनुरीत सिंह, अंकित शर्मा, जतिन सक्सेना को रिलीज किया है।

– सनराइजर्स हैदराबाद ने सचिन बेबी, तन्मय अग्रवाल, रिद्धिमान साहा, क्रिस जॉर्डन, कार्लोस ब्रैथवेट, एलेक्स हेल्स, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन को रिलीज किया है।

– किंग्स इलेवन पंजाब ने एरन फिंच, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, युवराज सिंह, बरिंदर सरन, बेन ड्वॉरशुइस, मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूरदार को रिलीज है।

– रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से ब्रेंडन मैक्कलम, कोरी एंडरसन, क्विंटन डिकॉक, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, सरफराज खान को रिलीज किया गया है।

– कोलकाता नाइट ने राइडर्स मिशेल स्टार्क, मिशेल जॉनसन, टॉम कुरैन, कैमरून डेलपोर्ट, इशांक जग्गी, विनय कुमार, अपूर्व वानखड़े, जेवन सीर्लस रिलीज किया है।

– दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा गौतम गंभीर, जेसन रॉय, जूनियर डाला, लियाम प्लंकेट, मोहम्मद शमी, सयन घोष, डेनियल क्रिस्टियन, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत मान, नमन ओझा को रिलीज किया गया है।