कैंसर से जूझ रहे इरफान ने कहा, ‘आगे क्या होगा मुझे नहीं पता’

लंदन | समाचार ऑनलाइन

कैंसर से जूझ रहे अभिनेता इरफान खान ने अपनी तबीयत के बारे में जानकारी दी है। इरफान ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वे काफी पतले नज़र आ रहे हैं। फ्रांस की एसोसिएट प्रेस को दिए इंटरव्यू में इरफान ने बताया कि कीमोथेरपी का चौथा चरण पूरा हो गया है, लेकिन मुझे 6 चरण पूरे करने हैं। तीसरे चरण के बाद मैंने स्कैन करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि सही स्थिति सभी चरण पूरे होने के बाद स्कैन में सामने आएगी।

[amazon_link asins=’B078RKPPGP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d3ab71bc-9648-11e8-b157-97baa7bfa135′]

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘जीवन की कोई गारंटी नहीं है। मेरा दिमाग मुझसे हमेशा कहता है कि मुझे एक बीमारी है, मैं कुछ महीने या साल दो साल में मर भी सकता हूं। या फिर इन सब बातों को भूलकर जिंदगी वैसे जियूं जैसी मुझे मिली है। मुझे जीवन में बहुत कुछ मिला है। मुझे अब जिंदगी से कुछ नहीं चाहिए, अब मैं बस उसके लिए शुक्रिया करना चाहता हूं’।

जब इरफान से पूछा गया कि क्या आप अब फ़िल्में करेंगे, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा ‘आज मैं जीवन के उस मोड़ पर हूं जिसके बारे में कभी नहीं सोचा था। मेरे जीवन में अब कुछ तय नहीं है, आगे क्या होगा मुझे नहीं पता। अब तो ब्रेकफास्ट के बाद क्या खाना है यह भी सोचना छोड़ दिया है’। गौरतलब है कि इरफान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ है, जो एक दुर्लभ कैंसर है। वो इस समय लंदन में इलाज करवा रहे हैं।