साल में दो बार होंगी JEE और NEET की परीक्षा: प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE मेन साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि NEET की परीक्षा हर साल फरवरी और मई महीने में जबकि JEE मेन की परीक्षा हर साल जनवरी और अप्रैल में कराई जाएगी। JEE (एडवांस) की परीक्षा अभी भी आईआईटी द्वारा ही कराई जाएगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NEET, JEE और NET की परीक्षा कराएगी

जावड़ेकर ने यह भी ऐलान किया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) NEET, JEE और NET की परीक्षाओं का आयोजन करेगी। अब तक इन परीक्षाओं की जिम्मेदारी सीबीएसई पर थी।
उन्होंने कहा कि सिलेबस, प्रश्न पत्र का प्रारुप, भाषा और फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की ट्रेनिंग के लिए छात्र अपने घर पर प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके अलावा अधिकृत सेंटर भी बनाए जाएंगे। जहां पर मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाएगी।

प्रश्न पत्र लीक होने पर लगेगी लगाम
उन्होंने आश्वासन दिलाया कि परीक्षा कंप्यूटर आधारित होने के बाद नकल और प्रश्न पत्र लीक होने के मामलों पर लगाम लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव करने की योजना बना रहा है। इसी के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की जगह नए संस्था के निर्माण की बात भी चल रही है। सरकार यूजीसी की जगह राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा आयोग की गठन की तैयारी में है।