नौकरी का लालच देकर महिला को चूना लगाने वाला गिरफ्तार

अकोला/ समाचार ऑनलाइन

नौकरी का लालच देकर महिला से धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, शिवाजी नगर निवासी ममता सुभाष दुरतकर (33) ने 7 जनवरी 2017 को शाइन डॉटकॉम वेबसाइट पर नौकरी का विज्ञापन देखा था, जिसके आधार पर उन्होंने नौकरी के लिए आवेदन किया। कुछ दिन बाद उन्हें एक मैसेज मिला, जिसमें नौकरी मिलने की बात कही गई थी। उसके बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले विकास मनोज सक्सेना (39) ने ममता को फ़ोनकर कहा कि नौकरी के लिए उन्हें कुछ पैसे डिपॉजिट करने होंगे। आरोपी की बातों में फंसकर ममता ने बताये गए बैंक खाते में 9 हज़ार 470 रुपए जमा कर दिए। पैसे मिलते ही आरोपी विकास फुर्र हो गया। इसके बाद पीड़िता ने उसके खिलाफ 29 मार्च 2017 को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज़ कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 506 के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की तो पता चला कि वो गाजियाबाद में है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, मामले की जांच इंस्पेक्टर अन्वर शेख कर रहे हैं।