पीएम ने बताया कांग्रेस को क्यों कहते हैं ‘बेलगाड़ी’

जयपुर | समाचार ऑनलाइन 

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। शनिवार को पीएम ने जयपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक वर्ग ऐसा भी है जिसकी भाजपा का नाम सुनते ही नींद खराब हो जाती है। मोदी या वसुंधरा जी का नाम सुनते ही उन्हें बुखार चढ़ जाता है, उनको इस तरह के कार्यक्रमों से नफरत हो जाती है। बीते 2 साल में देश के 5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी अभी तक सोशल मीडिया और रेडियो के जरिए लाभार्थियों से संवाद करते रहे हैं, ये पहला मौका है जब उन्होंने सीधे लाभार्थियों को संबोधित किया और उनसे मुलाकात की।

नेताओं पर चुटकी
पीएम मोदी ने एक संस्था की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पिछले दो साल में देश के 5 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि गरीबी में आई इस बड़ी गिरावट का कारण साफ नीयत और सही विकास की नीति है। मोदी ने अपने भाषण में उन कांग्रेस नेताओं पर भी चुटकी ली, जिनके खिलाफ केस दर्ज हैं और उन्हें कोर्ट से बेल लेनी पड़ी है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस को आजकल बेलगाड़ी कहा जाने लगा है, बैलगाड़ी नहीं, बेल-गाड़ी, क्योंकि उनके कई नेता और पूर्व मंत्री बेल पर हैं।

ये है वजह
गौरतलब है कि हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर को अपनी पत्नी की मौत के मामले में कोर्ट से जमानत मिली है। वहीं, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को भी आईएनएक्स मीडिया केस में कोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत दी है। इससे पहले नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी जमानत मिली थी।

किसानों की बात
पीएम मोदी ने अपने भाषण में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के फैसले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है। 14 करोड़ 50 लाख से ज्यादा खेती-हेल्थ कार्ड दिए जा चुके हैं, जिससे वैज्ञानिक तरीके से खेती आसान हुई है”।

2100 करोड़ की योजनाओं की सौगात
इससे पहले कार्यक्रम में राज्यपाल कल्याण सिंह ने मंच पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया, इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं। उन्होंने पीएम मोदी को लाभार्थियों की जानकारी दी। साथ ही पीएम मोदी के हाथों से 2100 करोड़ की 13 विकास परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से आधारशिला रखवाई।