रेत माफिया का आतंक, पुलिस टीम को जान से मारने की कोशिश

सोलापुर/ समाचार ऑनलाइन

सोलापुर जिले में रेत माफियाओं की गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। बार्शी तहसील में जब पुलिस ने बालू से भरे ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने रुकने के बजाये ट्रक पुलिसकर्मियों पर ही चढ़ा दिया। गनीमत रही कि पुलिसकर्मी समय रहते हट गए, वरना उनकी जान भी जा सकती थी। जानकारी के अनुसार, बार्शी के कासारी स्थित भांडेगांव चौक पर पुलिस ने अवैध बालू से भरे ट्रक (एमएच 13 एएक्स 3735) को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने ट्रक रोकने के बजाये पुलिसकर्मियों को जान से मारने की कोशिश की।

वहीं, दूसरी घटना सांगोला तहसील के सोनंद इलाके में घटी। यहां पुलिस अधिकारी दत्तात्रय कांबले और उनकी टीम ने जब अवैध यातायात में लगे ट्रैक्टर को रोका तो चालक नितिन पाटिल और उसके दो साथियों ने मिलकर पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी। इस मामले में सांगोला पुलिस ने केस दर्ज किया गया है।