काबुल में आतंकियों ने भारतीय समेत 3 विदेशियों की हत्या

काबुल | समाचार ऑनलाइन  
काबुल से कुछ दिन पहले अगवा किये एक भारतीय सहित तीन विदेशी नागरिकों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया है। आतंकियों ने गुरुवार को गोली मारकर इनकी हत्या कर दी। काबुल अफगानिस्तान की राजधानी है। तीनों को पीडी9 से अगवा किया गया था।  इनकी पहचान पास से मिले पहचान पत्रों से हुई।
[amazon_link asins=’B07B8PCNYM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4dc1618c-964c-11e8-b066-bfa207306327′]
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक भारतीय, एक मलेशियाई और एक मकदूनियाई नागरिक का अपहरण कर किया गया था। इन सभी के शव काबुल के मुसाही जिले में मिला। स्थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए इस बारे में फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया है।  अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
अफगानिस्तान में पिछले कई सालों से आतंकी द्वारा आत्मघाती हमलों और बम धमाकों के जरिए आम नागरिकों को अपना निशाना बनाते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अब्दुल राशिद दोस्तम की वतन वापसी के कुछ ही देर बाद ही काबुल के हामिल करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक विस्फोट में 16 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इस हमले में 60 लोग घायल भी हुए थे जिनमें ज्यादातर पुलिसवाले थे।