सावधान! सोशल मीडिया पर ऐसे फैलाई जा रही है नफरत

लखनऊ: सोशल मीडिया पर गलत फोटो या वीडियो सर्कुलेट करके किस कदर आपके दिल में नफरत भरी जा रही है, इसका अंदाजा उत्तर प्रदेश के कैराना से जीतने वालीं तबस्सुम हसन के मामले से लगाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कैराना सीट पर भाजपा की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक बयान तेजी से वायरल हुआ है। इस बयान को आरजेडी की विजयी उम्मीदवार तबस्सुम हसन का बताया जा रहा है। पोस्ट में कहा गया है कि ‘यह अल्लाह की जीत है और राम की हार’ है। नफरत फैलाने वाले इस बयान को लेकर अब सांसद तबस्सुम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने वायरल हो रहे बयान को झूठा और नफरत फैलाने वाला बताया है।

पुलिस को लिखा पत्र
इस बारे में सांसद ने शामली पुलिस को पत्र लिखा है। तबस्सुम हसन ने लिखा है कि मेरे नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी की गई है। इस पोस्ट में ‘यह अल्लाह की जीत है और राम की हार’ लिखा गया है और इसे फैलाया जा रहा है। तबस्सुम ने कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है, जिससे भाईचारा और क्षेत्रीय सौहार्द को क्षति पहुंचाई जा सके। आपको बता दें, कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी की तबस्सुम हसन ने भाजपा की मृगांका सिंह को 49,449 वोट से हराया है।