कर्नाटक सरकार पर फिर संकट, कांग्रेस के बागी बदल सकते है पाला

बेंगलुरु:

एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री ज़रूर बन गए हैं, लेकिन उनकी मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले मंत्रिमंडल में संख्या फिर मंत्रालयों के बंटवारे के बाद अब बजट को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई है कि बागी विधायक सरकार से नाता तोड़ने की धमकी तक दे रहे हैं। ऐसे में यह आशंका पैदा हो गई है कि 5 जुलाई को एचडी कुमारस्वामी सरकार के बजट पेश करने से पहले महज चार हफ्ते पुरानी सरकार कहीं गिर न जाए।

समस्या यह है कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडी (एस)-कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्धारमैया इस समय हिमाचल के धर्मशाला में नैचुरोपैथी उपचार ले रहे हैं। उनका कहना है कि वह इस समय पूर्णतया ब्रेक पर हैं और उपचार के दौरान फोन कॉल्स भी नहीं उठा रहे हैं। जबकि यह भी कहा जा रहा है कि उनकी अपने विश्वसनीय एसटी सोमशेखर, बी सुरेश और एन मुनिरत्न के साथ लगातार बातचीत जारी है। दरअसल, हाल ही में सिद्धारमैया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्हें नए बजट और पूर्ण कर्ज माफी के कुमारस्वामी के फैसले को समर्थन नहीं करते दिखाई दे रहे थे। लिहाजा यही माना जा रहा है कि सिद्धारमैया समर्थक कांग्रेसी विधायक गठबंधन सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं।

खैरात में सीट नहीं दी
दूसरी ओर कुमारस्वामी का धैर्य भी अब जवाब देने लगा है। कांग्रेस विधायकों द्वारा उत्पन्न की जा रही परेशानियों से वे नाराज़ हो गए हैं। उनका कहना है कि वो किसी की दया से मुख्यमंत्री नहीं बने हैं। कांग्रेस ने मुझे खैरात में यह सीट नहीं दी है। आप इसका ध्यान रखें। मुझे चिंता नहीं कि मैं कब तक कार्यकाल में रहूंगा।

येदियुरप्पा के अहमदाबाद दौरे के मायने?
राज्य में राजनीतिक हलचल के बीच बीएस येदियुरप्पा का अचानक अहमदाबाद जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि उनके साथ लिंगायत नेता बसावाराज बोम्मई भी अहमदाबाद गए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि येदियुरप्पा सरकार बनाने की तैयारियों के संबंध में चर्चा के लिए अमित शाह से मिले हैं।