खेड़: अंधश्रद्धा में दंपति की निर्मम हत्या 

पिंपरी। संवाददाता – अंधश्रद्धा के चलते एक दंपति की निर्मम हत्या की वारदात से समूचे पुणे जिले में खलबली मच गई है। मामला खेड़ तालुका के औँढे का है, जहां गुरूवार की सुबह कातकरी समाज की दंपति की हत्या की वारदात उजागर हुई है। मृतकों  महिला के जादूटोने से गाँव के बच्चों की मौत हो रही है, इस अंधश्रद्धा में यह हत्या की गई है, ऐसा शक पुलिस को है। लीलाबाई सुदाम मुकणे (50) और नवसु पुनाजी वाघमारे (55) निवासी औंढे, खेड, पुणे ऐसे मृतकों के नाम है। उनके पुत्र राजू की शिकायत के आधार पर पुणे जिला (ग्रामीण) पुणे के खेड़ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खेड तालुका के औंढे गाँव में लीलाबाई मुकणे अपने दूसरे पीटीआई नवसु के साथ रहती थी। वह गाँव में मन्त्रिक और भक्तिन के तौर पर परिचित थी। वह लोगों को उनकी बीमारियों पर देशी इलाज बताती। उनके जादूटोने से गाँव के बच्चों की मौत हो रही है, यह आरोप लगाकर कुछ लोग उनसे गालीगलौज करते। इसी शक में उनकी और उनके पति की हत्या कर दी गई, यह शक जताया जा रहा है। दोनों के सर, कान और पेट में घातक हथियार से वार किये गए हैं। हत्या के स्थान से कुछ ही दुरी पर शराब की बोतलें और डंडे आदि के साथ एक पहचान पत्र और वॉलेट पाया गया है। लीलाबाई के पुत्र ने अपनी शिकायत में तीन लोगों पर शक जताया है। खेड पुलिस ने पांच से सात लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है।