पुणे में पैसों के लिए स्कूल छात्रा के अपहरण की कोशिश

पुणे | समाचार ऑनलाइन

उधारी वसूल करने के लिए दोस्त की बेटी का अपहरण करने षडयंत्र रचा गया था, पर यह षडयंत्र तब असफल हुआ जब किसी और की बेटी का अपहरण करने की कोशिश की गई। पहली कोशिश नाकाम रही और दूसरी कोशिश में अपहरणकर्ता पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कोंढवा पुलिस ने अपहरण करने की कोशिश में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उधारी भी हाथ से गई और बिना वजह अब जेल की हवा खाने की नौबत आ गई। यह सारा मामला कोंढवा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत घटी।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2320ab8b-cddd-11e8-a298-d1ded0507ca6′]

शबाना अकील शेख (40, खड़की बाजार), अकील इब्राहिम शेख (47, खड़की बाजार), नईम गऊस शेख (कोंढवा) को कोंढवा पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस मामले में कोंढवा स्थित 32 वर्षीय शख्स ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर करवायी है।

पिंपरी : मामूली विवाद में ऑटो चालक की हत्या

आरोपी ने एक शख्स को उधार पैसे दिए थे। बहुत बार पैसे वापस मांगने के बाद भी शख्स पैसे देने में आनाकानी कर रहा था। आखिरकार आरोपी ने शख्स की बेटी का अपहरण करने का प्लान बनाया। शिकायतकर्ता की बेटी और जिस छात्रा का अपहरण करना था, वह दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। बुधवार दोपहर पौन दो बजे के करीब शिकायतकर्ता की बेटी स्कूल छूटने के बाद स्कूल बस का इंतजार करते हुए रुकी थी। इसी दौरान आरोपी स्कूल के गेट के पास आए। उन्होंने शिकायतकर्ता की बेटी को कहा तू तस्मिया है (बदला हुआ नाम), ऐसा पूछकर लड़की को जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगे थे। शिकायतकर्ता की बेटी ने आरोपियों के साथ जाने से इंकार किया और कहा मैं तस्मिया नहीं हूं।

[amazon_link asins=’B07C51NY6G’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’45d69fd8-cddd-11e8-a13e-13c0006aa045′]

आरोपी महिला उस लड़की को जबरदस्ती उठाकर ले जाने की कोशिश कर रही थी। इसी समय लड़की की सहेली ने बताया कि यह तस्मिया नहीं है। एक स्कूल ड्राइलर ने भी बताया कि यह तस्मिया नहीं है। आरोपियों को जैसे ही समझा कि जिस लड़की का अपहरण करना है, वह यह लड़की नहीं तो सभी वहां से फरार हो गए। लेकिन यह सारी घटना सिदरा (बदला हुआ नाम) ने घर जाकर अपने माता पिता को बता दिया।

[amazon_link asins=’B01NCN4ICO’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5dc10fd0-cddd-11e8-b940-65b82dca6211′]

दूसरे दिन शिकायतकर्ता की मां ने स्कूल में जाकर प्राचार्या से मुलाकात की और घटना की सारी सच्चाई बतायी। प्राचार्या ने तस्मिया के माता पिता को फोन किया, लेकिन वह बाहर गांव जाने की वजह स्कूल नहीं आ सके। इस दौरान आरोपी फिर से स्कूल में अपहरण करने के इरादे से आए थे। इसी दौरान स्कूल बस ड्राइवर ने आरोपियों को पहचान लिया। स्कूल में काम करनेवाली महिलाओं ने आरोपियों को अपनी बातों में उलझाकर रखा। शिकायतकर्ता ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और पुलिस ने स्कूल से ही तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

[amazon_link asins=’B0725RBY9V’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’69e3243f-cddd-11e8-bb68-afe82d0663a9′]