किर्लोस्कर समूह का विवाद कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास पहुंचा ; 17 को सुनवाई

मुंबई | समाचार ऑनलाइन – किर्लोस्कर समूह की आपसी कलह 18 वर्षों के बाद फिर से सामने आ गई है. 130 वर्ष पुराने इस उद्योग समूह के राहुल और अतुल किर्लोस्कर ने किर्लोस्कर ब्रदर्स के अध्यक्ष संजय किर्लोस्कर के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से न्याय मांगा है. इस पर 17 दिसंबर को सुनवाई होगी. पहले इस ग्रुप में 30 नामी कंपनियां शामिल थी. वर्ष 2000 में परिवार में विभाजन होने के बाद अब फिर से विवाद पैदा हो गया है.

उस वक्‍त विजय किर्लोस्कर किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक, किर्लोस्कर डेवलपर्स सहित आठ कंपनियां अपने खेमे में लेकर ग्रुप से बाहर आ गए थे. उनका कार्यालय बेंगलुरु में है. प्रसिद्ध उद्योगपति शंतनुराव किर्लोस्कर उर्फ एसएलके का 1995 में निधन हो गया. उसके बाद यह विवाद और बढ़ गया. विजय सबसे बड़े थे इसलिए वे अध्यक्ष बन गए. लेकिन एसएलके के पोते अतुल (किर्लोस्कर ऑइल), संजय (किर्लोस्कर ब्रदर्स) और राहुल (किर्लोस्कर न्यूमैट्रिक) नाराज हो गए.

Diwali 2018 : इस तरीके से बुक करें कन्फर्म तत्काल रेल टिकट

अतुल और राहुल का आरोप है कि संजय किर्लोस्कर ने शेयरधारक के रूप में ब्रदर्स में अपनी हिस्सेदारी जान-बूझकर बढ़ाई है. 17 दिसंबर को ट्रिब्यूनल में इस पर सुनवाई होगी. अगस्त में संजय किर्लोस्कर ने पुणे सिविल कोर्ट में अतुल और राहुल से 2009 में हुए समझौते को नहीं मानने के एवज में 750 करोड़ का हर्जाना देने की मांग की थी.

स्मार्ट सिटी के ‘स्मार्ट’ डायरेक्टर चले बार्सिलोना!

पिंपरी चिंचवड स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर रहे मनपा के पदाधिकारी और अधिकारी 11 से 17 नवंबर तक बार्सिलोना देश के दौरे पर जा रहे हैं। यहाँ 13 से 15 नवंबर तक ‘स्मार्ट सिटी एक्स्पो वर्ड काँग्रेस 2018’ में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस दौरे में स्मार्ट सिटी कंपनी के डायरेक्टर रहे महापौर राहुल जाधव, सभागृह नेता एकनाथ पवार, विपक्ष के नेता दत्ता साने, मनसे के गुटनेता सचिन चिखले, शिवसेना नगरसेवक प्रमोद कुटे, मनपा में स्मार्ट सिटी सेल के सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी निलकंठ पोमण और सह शहर अभियंता राजन पाटील शामिल होने जा रहे हैं।

मंगलवार को संपन्न हुई स्थायी समिति की बैठक में इस दौरे के लिए 20 लाख 21 हजार रुपए खर्च के ऐन मौके पर दाखिल प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल पिंपरी चिंचवड मनपा के निदेशकों को बार्सिलोना में 13 से  15 नवंबर तक आयोजित ‘स्मार्ट सिटी एक्स्पो वर्ड काँग्रेस 2018’ परिषद का न्यौता मिला है। यह न्यौता ‘रिप्रेजेंटेटिव स्मार्ट सिटी वर्ल्ड काँग्रेस’ की ओर से भेजा गया है। इसमें दुनिया के शहरों के विकास के लिए भविष्य कालीन दृष्टिकोण और ध्येय निश्चित कर विकास साधने, शहर को रहनेयोग्य बनाने आदि मुद्दों पर मंथन होगा। इस परिषद में 400 विशेषज्ञ चर्चासत्र और परिसंवाद के माध्यम से संवाद साधेंगे।
इस परिषद का पिंपरी चिंचवड में स्मार्ट सिटी की अमलबाजी के लिहाज से उपयोग होगा, यह दावा किया जा रहा है। इसमें मनपा के दो अधिकारी और पांच निदेशक शामिल होने जा रहे हैं। इसके लिए 20 लाख 21 हजार रुपए का खर्च मंजूर किया गया है। स्थायी समिति की बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्य राजू मिसाल ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। यह दौरा मनपा के खर्च से करने की बजाय स्मार्ट सिटी के लिए मिली निधि से करने की मांग की। इस पर मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने बताया कि, स्मार्ट सिटी निदेशकों की तत्काल बैठक बुलाना संभव नहीं है। इस कारण स्थायी समिति के समक्ष ऐन मौके पर प्रस्ताव पेश किया गया है। स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर भी हमारे अपने हैं। आयुक्त के स्पष्टीकरण के बाद दौरे का ख़र्च स्मार्ट सिटी की बैठक में मंजूर करने के उपसुझाव के साथ यह प्रस्ताव पारित किया गया।