कोटा में ढाई लाख लोगों ने किया योग, बना विश्व रिकॉर्ड

कोटा: चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दुनिया भर में लोगों ने योग अभ्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहाँ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 55 हजार से ज्यादा लोगों के साथ योगासन किया। वहीं, राजस्थान के कोटा में रामदेव की अगुवाई में ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ योग करके विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने कोटा के योग अभ्यास को अपने रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। कोटा में बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी योग किया। योगाभ्यास के दौरान यहां एक व्यक्ति ने लगातार 1 घंटे 3 मिनट तक शीर्षासन किया। जबकि पिछला रिकॉर्ड 1 घंटे का था।

फ़ोन पर व्यस्त दिखीं किरण खेर
चंडीगढ़ में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंत्रियों एवं सांसदों के साथ भारी संख्या में लोगों ने योग किया। चंडीगढ़ के सरकारी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंच से नीचे आकर जमीन पर लगे मैट पर योग करती दिखी। हालांकि चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर मंच पर मौजूद थीं और लगातार अपने मोबाइल फोन में व्यस्त दिखीं। योग कार्यक्रम में सबसे पहले सेक्टर 17 में लगी बड़ी स्क्रीन में लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण दिखाया गया और उसके बाद लोगों ने योगाभ्यास शुरू किया।