तेंदुए के हमले में एक तेंदुए के बच्चे की मौत, शिरुर तालुका के धामारी में घटी घटना

शिक्रापूर : शिरुर तालुका धामारी गंगासागर तलाव वस्ती में तेंदुए के हमले में एक तेंदुए के बच्चे की मौत हो गयी। यह घटना पांच फ़रवरी को देर रात घटी। इसकी शिरूर वनपरिक्षेत्र अधिकारी मनोहर म्हसेकर ने दी। उन्होंने बताया कि शिरूर वन विभाग ने पंचनामा कर मृत तेंदुए के बच्चे को जला दिया गया।

धामारी ता. शिरूर के गंगासागर तलाव वस्ती में एक तेंदुए का बच्चा मृत अवस्था में मिला। इसकी जानकारी शिरूर वनपरिक्षेत्र अधिकारी मनोहर म्हसेकर को मिली। जिसके बाद शिरूर वन विभाग के वनपाल चारुशिला काटे, प्रवीण क्षिरसागर, वनरक्षक ऋषिकेश लाड, अभिजित सातपुते, वनमजूर हनुमंत कारकुड, वन्य पशु पक्षी संरक्षण सामाजिक संस्था के शेरखान शेख, श्रिकांत भाडळे, कात्रज उद्यान रेस्क्यू टीम के रमेश हरिहर घटनास्थल पर पहुंचे।

इस दौरान वहां 6-7 महीने के नर जाती के तेंदुए का बच्चा मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। बाद में वन विभाग ने पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में लिया। इस दौरान धामारी के पुलिस आत्माराम डफळ, पूर्व सरपंच कैलास डफळ, पूर्व चेअरमन गुलाब डफळ, विकास निर्मळ, रामदास शिंदे आदि उपस्थित थे। वन विभाग की ओर से नागरिकों से रात के समय घर से बाहर न निकलने, रात के समय लाइट का जरूर इस्तेमाल करे, खेती करते समय सावधानी बरतने की अपील की है।