Maharashtra Police | करीब 9 वर्ष के इंतजार के बाद वे बने पुलिस सब इंस्पेक्टर ; 44 पुलिस हवलदारों को मिला प्रमोशन

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Maharashtra Police | पुलिस हवलदार विभागीय परीक्षा के जरिए पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते है. इसके लिए बंदोबस्त, 12 घंटे का काम करते हुए वे रात को दिन कर पढ़ाई करते है. परीक्षा में पास हो जाते है लेकिन सरकार की लेट लतीफी के कारण उनके पुलिस अधिकारी बनने का सपना कई बार टूट जाता है. समय पर निर्णय नहीं लिए जाने से उनके रिटायरमेंट का वक्त आने पर भी उन्हें प्रमोशन नहीं मिलता है. लेकिन अब यह अड़चन दूर हो गई है. 2020-21 के मेरिट लिस्ट के पात्र अंमलदारों को 25 फीसदी कोटे के रिक्त पदों पर प्रमोशन देने का निर्णय लिया गया है. (Maharashtra Police)

 

इसके अनुसार राज्य के 44 पुलिस अंमलदारों को पुलिस सब इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन देकर नियुक्त किया गया है. इस तरह का आदेश आखिरकार स्पेशल पुलिस महानिरीक्षक लखमी गौतम ने जारी किया है. ऐसे में राज्य के 44 पुलिस अंमलदारों को आखिरकार पुलिस सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है.

 

मुंबई के 26, चंद्रपुर के 16, बुलढाना और अमरावती शहर के एक-एक सहित 44 पुलिस अंमलदारों
को नि:शस्त्र पुलिस सब इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन दिया गया है. (Maharashtra Police)

रजनीश शेठ की पुलिस महासंचालक पद पर नियुक्ति होने के बाद उन्होंने
सभी पुलिस अंमलदारों को रिटायरमेंट से पूर्व पुलिस अधिकारी के रुप में प्रमोशन मिले,
इस विचार को सही साबित किया है.
इसके बाद सरकार ने पुलिस हवलदारों को प्रमोशन देने का निर्णय लिया था.
दो महीने पूर्व पुणे शहर पुलिस के रिटायर होने वाले पुलिस हवलदारों को
उनकी नौकरी के आखिरी दिन पुलिस सब इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन दिया गया था.

 

 

Web Title :- Maharashtra Police | After a wait of almost 9 years, he became a Sub-Inspector of Police; 44 police constables got promotion

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Ring Road Project – Land Acquisition | पुणे : रिंग रोड के लिए सर्वाधिक 1601 हेक्टेयर निजी जमीन का अधिग्रहण

Police Suspended | शिक्रापुर पुलिस स्‍टेशन के पुलिस हवलदार निलंबित

Pune Pimpri Crime | महिला से बलात्‍कार कर 66 लाख की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, देहूरोड परिसर की घटना