महाराष्ट्र : नई सरकार में ये नेता बन सकते हैं मंत्री, देखिये पूरी लिस्ट

मुंबई, 27 नवंबर – राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 28 नवंबर की शाम साढ़े 6 बजे शपथ लेंगे।  मिली जानकारी के अनुसार तीनों दलों से मंत्री पद के लिए 26 प्रमुख नेताओं  के नाम सामने आये है. इनमे शिवसेना से 8 नेताओं के नाम शामिल है. जबकि एनसीपी और कांग्रेस से 9-9 नेताओं के नाम मंत्री पद के लिए सामने आये है.

संभावित मंत्रियों के नाम 
शिवसेना 
एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावते, सुभाष देसाई, अब्दुल सत्तार, रामदास कदम, तानाजी सावंत, दीपक केसरकर और गुलाबराव पाटिल.
एनसीपी 
 धनंजय मुंडे, जीतेन्द्र आव्हाड, जयंत पाटिल, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, अनिल देशमुख, दिलीप वलसे पाटिल, मकरंद पाटिल और राजेश टोपे
कांग्रेस 
अशोक चव्हाण, पृत्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोरात, विजय वडेट्टीवार, केसी पाडवी, विश्वजीत कदम, यशोमति ठाकुर, सतेज बंटी पाटिल और सुनील केदार।
कुछ और नाम भी मंत्री पद के लिए चर्चा में 
और भी कई नाम मंत्री पद के लिए चर्चा में है. कुछ के नाम उनके समर्थक भी उछाल रहे है. अभी तक जो नाम सामने आये है उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने दिया था इस्तीफा 
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पहल्रे देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वह बुधवार को शाम 5 बजे तक बहुमत साबित कर देंगे। लेकिन इसी बीच उपमुख्यमंत्री पद से अजीत पवार ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद ऐसे हालात बने कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि अजीत पवार के इस्तीफा देने के बाद उनके पास संख्याबल नहीं रह गया है.