मल्ल्याली समाज ने किया आदर्श हस्तियों का सम्मान

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन – विश्व विवेक फाऊंडेशन, पुणे शिकलगार सेवा संघ और पुणे मल्‍ल्‍याली समाज के संयुक्त तत्वावधान में उल्लेखनीय काम करनेवाली आदर्श हस्तियों का सम्मान किया गया। इसमें राज्‍यलेखा समिति के अध्यक्ष ॲड. सचिन पटवर्धन, महापौर राहुल जाधव, पिंपरी चिंचवड नवनगर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्‍त अध्यक्ष सदाशिव खाडे, पुणे मल्‍ल्‍याली फाऊंडेशन के अध्यक्ष के. हरिनारायणन्‌, सांस्‍कृतिक कलाकार तेजश्री अडिगे को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

केरल नन रेप : अहम गवाह की संदिग्ध हालात में मौत

प्राधिकरण के केरल भवन में हुए इस समारोह में राज्यसभा के सांसद अमर साबले के हाथों उपरोक्त हस्तियों की सम्मानित किया गया। इस मौके पर विश्व विवेक फाऊंडेशन के संस्थापक व नगरसेवक बाबू नायर, पुणे जिला शिकलगार समाज के अध्यक्ष सलिम शिकलगार, पिंपरी चिंचवड मनपा स्थायी समिती की अध्यक्षा ममता गायकवाड, थरमॅक्‍स कंपनी के प्रबंधकीय निदेशक एम. एस. उन्नीकृष्णन, शिक्षा समिती की उपाध्यक्षा शर्मिला बाबर, अ प्रभाग अध्यक्षा अनुराधा गोरखे, मोहनदास नायर, दिलीप नायर आदि उपस्थित थे।

पेस्टकंट्रोल की वजह हुए उस बच्चे की मौत को लेकर चौंकानेवाली बात का हुआ खुलासा

अपने संबोधन में सांसद साबले ने कहा, केरल देवों की भूमि है। देश के विकास में केरलवासियों का अहम योगदान है। केरलवासी नौकरी- व्यवसाय के लिए देश- विदेश में जा बसे हैं। वे जहां भी जाते हैं वहां की संस्कृति में खुद को ढाल लेते हैं और स्थानीय संस्कृति में एकरूप हो जाते हैं। सचिन पटवर्धन, महापौर राहुल जाधव, सदाशिव खाड़े, के. उन्नीकृष्णन, बाबू नायर ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के संयोजन में अभिजित शिंदे, माधुरी कोल्‍हे, अरुण पाटील, बाळासाहेब पापडे, अक्षय नायर, गिताराम गाडे, अभिषेक नायर, हलिमा इक्‍बाल शिकलगार, नजमा शिकलगार, नजिर हुसेन शिकलगार, दाऊद अली शिकलगार, आसिफ शिकलगार, जमिर उस्मान शिकलगार, नौशाद शिकलगार, जहांगिर शिकलगारज़ योगेश कदम, दिलीप नायर ने हिस्सा लिया।