डॉग शो में बेंगलुरु का मिनीएचर श्नवजर व सांगली का बिगल प्रथम 

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन – पूना केनल कॉन्फेडरेशन द्वारा आयोजित ऑल ब्रीड चैंपियनशिप डॉग शो में बेंगलुरु के नागराज शेट्टी के मिनीएचर श्नवजर और सांगली के महेश कोरी के बिगल ने अव्वल स्थान हासिल किया। विजेताओं को पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्‍त आर. के. पद्‌मनाभन के हाथों प्रमाणपत्र व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। वाल्हेकरवाडी चिंचवड में केनल क्लब ऑफ इंडिया की मान्यता से 112 व 113 वी चैंपियनशिप स्पर्धा आयोजित की गई थी।

इस प्रतियोगिता में देश, विदेश की विभिन्न जातियों के 270 डॉग शामिल हुए थे। इसमें जर्मन शेफर्ड, डॉबरमन, ग्रेट डेन, बीगल, पग, क्रॉकर्स स्पॅनिएल, बुल मास्टिफ, लासा, रॉटविलर, डालमिशन के साथ ही विशेष आकर्षण के तौर पर अफगाण हाउंड, जायंट श्नाउजर, फॉक्स टेरियर, साइबेरियन हस्की डॉग भी शामिल हुए। परीक्षक के तौर पर फिलिपाइन्स के साइमन सिम, स्विडन के नीना कार्ल्सडॉटर भारत के मुकुल वैद्य व संजय देसाई ने अहम भूमिका निभाई।

मल्ल्याली समाज ने किया आदर्श हस्तियों का सम्मान

112वीं चैंपियनशिप के नतीजे इस प्रकार है –

प्रथम – मिनीएचर श्नवजर (नागराज शेट्‍टी – बेंगलूरु), व्‍दितीय – अफगाण हाउंड (नागराज शेट्‍टी – बेंगलूरु), तृतिय – जर्मन शेफर्ड (संजय जाधव – सातारा), चतुर्थ- फ्रेंच बुलडॉग (रवि तेहरून – मुंबई), पंचम – फॉक्‍स टेरियर (नागराज शेट्‍टी – बेंगलुरु), छठा – लॅब्रेडोर (चंद्रकांत ससाणे – पुणे), सातवां – बिगल (महेश कोरी – सांगली), आठवां – कारवार हाउंड (निनाद गाडकर – पुणे), बेस्ट पपी – अंकिता (अभय सुर्यवंशी, कोल्‍हापूर), रिझर्व्ह बेस्ट पपी – रोट वायलर (शुभम धनवडे – पुणे)।

113 वीं चैंपियनशिप के नतीजे इस प्रकार है-

प्रथम क्रमांक – बिगल (महेश कोरी – सांगली), व्‍दितीय क्रमांक – अफगाण हाउंड (नागराज शेट्‍टी – बेंगलूरु), तृतिय क्रमांक – फॉक्‍स टेरियर (नागराज शेट्‍टी – बेंगलूरु), चतुर्थ क्रमांक – बॉक्‍सर (डेरी डी. – गोवा), पांचवां क्रमांक – फ्रेंच बुलडॉग (रवि तेहरून – मुंबई), छठा क्रमांक – कारवार हाउंड (प्रसाद मयेकर – मुंबई), सातवां क्रमांक – जर्मन शेफर्ड (संजय व मनिषा जाधव – सातारा), आठवां क्रमांक – पग (अनिल दातखिले – पिंपरी चिंचवड), बेस्ट पपी – अंकिता (अभय सुर्यवंशी, कोल्‍हापूर)