‘मणिकर्णिका’ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ कल रिलीज हुई। फिल्म का बजट 100 करोड़ से ज्यादा है। फिल्म को लेकर दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है। ‘मणिकर्णिका’ के सामने ‘ठाकरे’ है। जिससे दोनों फिल्म को इसका नुकशान उठाना पढ़ रहा है। ‘मणिकर्णिका’ को देशभर में लगभग 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गयी है। जबकि विदेशों में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। फिल्म को उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिल पायी है। फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।

इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की किरदार कंगना रनौत निभा रही है। वही डैनी डैंग्जोपा, कुलभूषण खरबंदा और जीशान आयूब भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कमजोर डायरेक्शन फिल्म की सबसे बड़ी कमी है। हालांकि हालाँकि कुछ सीन्स आपको इम्प्रेस करेंगे जैसे रानी लक्ष्मी बाई के बेटे और पति के निधन वाले सीन हों या अंग्रेजों के सामने उनका सिर ना झुकाना या तलवारबाजी के शानदार सीन, लेकिन बैटल सीन्स बहुत ही वीक है। फिल्म में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में पूरी तरह से नहीं जमती हैं। कई जगह उनका अभिनय शानदार है लेकिन कई बार उनके एक्सप्रेशंस ओवर हो जाते हैं।

उनकी आवाज़ रानी लक्ष्मी बाई के दमदार किरदार से मैच नहीं हो पाती। कंगना की पतली आवाज़ और पतला शारीर आपको उन्हें झांसी की रानी लक्ष्मी बाई मानने से इनकार कर देगा।