मारुति की इन गाड़ियों में खराबी, कंपनी वापस लेगी 52 हजार कारें  

नई दिल्ली

कार निर्माता मारुति सुजुकी ने 2018 में लॉन्च हुई स्विफ्ट और बलेनो हैचबैक कारों को वापस मंगाया है। कंपनी ने ब्रेक वैक्युम होज़ में खराबी के कारण यह फैसला लिया है। कंपनी के एक बयान के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड नई स्विफ्ट और बलेनो मॉडल्स की ब्रेक जांच के लिए इन्हें वापस लेगी।

कंपनी के मुताबिक, स्विफ्ट और बलेनो के 1 दिसंबर 2017 से लेकर 16 मार्च 2018 तक बनी 52,686 गाड़ियां वापस ली जाएंगी। खराब पार्ट की जांच और उन्हें बदलने के लिए कंपनी के डीलर्स 14 मई से वाहन मालिकों से संपर्क करेंगे। इस जांच और रिप्लेसमेंट के लिए कंपनी अपने ग्राहकों से कोई फीस नहीं लेगी। आपको बता दें कि स्विफ्ट और बलेनो हैचबैक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां हैं।