महापौर और स्थायी समिति की अध्यक्षा शहर में और विरोधी पक्ष नेता पहुंचे बार्सिलोना

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी-चिंचवड़ के महापौर राहुल जाधव व स्थायी समिति की अध्यक्षा ममता गायकवाड़ शहर में ही हैं जबकि विरोधी पक्ष नेता दत्ता साने विदेश दौरे पर गए हैं। मनपा के इतिहास में पहली बार ऐसी स्थिति बनी है।इस दौरे का विरोध करने वाले विरोधी भी इस दौरे में शामिल हो गए हैं।ऐसे में विरोधी पार्टी की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बीच मनपा आयुक्‍त श्रवण हर्डिकर और ज्वाइंट सिटी इंजीनियर राजन पाटिल एक दिन पहले ही बार्सिलोना पहुंए गए।
स्पेन के बार्सिलोना शहर में 13 से 15 नवंबर के दौरान ङ्गस्मार्ट सिटी एक्सपो वर्ल्ड कांग्रेस 2018फ परिषद का आयोजन किया गया है।इस परिषद में दुनियाभर के शहरों के विकास के लिए भविष्यकालीन दृष्टिकोण, लक्ष्य तय करके दुनियाभर के शहरों का विकास  तथा उनकों रहने योग्य बनाये जाने पर मंथन होगा।400 विशेषज्ञ चर्चासत्र व परिसंवाद के जरिए संबोधित करेंगे।
इस परिषद का निमंत्रण रिप्रजेंटेटिव स्मार्ट सिटी वर्ल्ड कांग्रेस के जरिए पिंपरी-चिंचवड़ स्मार्ट सिटी संचालकों को मिला था।इस दौरे में स्मार्ट सिटी के संचालक तथा महापौर राहुल जाधव व स्थायी समिति सभापति ममता गायकवाड़ शामिल नहीं हुईं।स्मार्ट सिटी के संचालक व सभागृह नेता एकनाथ पवार, विरोधी पक्ष नेता दत्ता साने, मनसे के गुट नेता सचिन चिखले, शिवसेना नगरसेवक प्रमोद कुटे, स्मार्ट सिटी के सीईओ तथा मनपा आयुक्‍त श्रवण हर्डिकर, स्मार्ट सिटी सेल के ज्वाइंट सीईओ नीलकंठ पोमण व ज्वाइंट सिटी इंजीनियर राजन पाटिल शामिल हुए हैं।
मनपा आयुक्‍त श्रवण हर्डिकर और ज्वाइंट सिटी इंजीनियर राजन पाटिल दोनों एक दिन पहले ही बार्सिलोना पहुंच गए, जबकि शेष संचालक मंगलवार की रात बार्सिलोना पहुंचे।इस दौरे पर 20 लाख 21 हजार रुपए का खर्च होगा।