नाबालिगों की करतूत: गाड़ियां चुराते, घूमते और पेट्रोल खत्म होने पर वहीं छोड़ जाते

पुणे | समाचार ऑनलाइन

मौज मस्ती के लिए वाहन चोरी करने वाले पांच नाबालिगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से सात टू-व्हीलर भी जब्त किये गए हैं। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को एक आरोपी एक्टिवा पर संदिग्ध रूप में घूम रहा था, जब हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के नाम भी पुलिस को बता दिए। इसके बाद पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को दबोच लिया, उनके पास से सात टू-व्हीलर बरामद की गई हैं।

[amazon_link asins=’B07DL6FST1,B01BKEZYBY,B07CVJ1Z86′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’fd54b7f7-9a32-11e8-a3ab-e7e4dd986850′]

आरोपियों ने 5 वारदातों में शामिल होने की बात कबूलते हुए पुलिस को बताया कि वो मस्ती के लिए गाड़ियां चुराते थे और पेट्रोल ख़त्म हो जाने के बाद उन्हें सड़क पर ही छोड़ जाते थे। वो गाड़ियों का नंबर भी बदल देते थे, ताकि पकड़े न जा सकें। चूँकि सभी आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए पुलिस ने सख्त हिदायत देकर उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।इस कार्रवाई को उत्तमनगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनघा देशपांडेपुलिस निरीक्षक (क्राइम) सतीश डहालेसब इंस्पेक्टर कोल्हेपुलिसकर्मी वायदंडेसूर्यवंशी ताकवणेतनपुरे,त्रिंबके ने अंजाम दिया है।