दगडूशेठ गणपति परिसर से मोबाइल चुरानेवालों को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे। समाचार ऑनलाइन

5 लाख रुपए का माल पुलिस ने किया जब्त

ट्रेन में डकैती की कोशिश करने के मामले में पुणे रेलवे पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग से पुलिस ने दगडूशेठ हलवाई गणपति के विसर्जन जुलूस में नागरिकों द्वारा चुराए मोबाइल, कैश ऐसा कुल 5 लाख 27 हजार 850 रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई मंगलवार की रात डेढ़ बजे के करीब वाडिया कॉलेज के रेलवे ब्रिज के नीचे की गई। इस कार्रवाई के दरम्यान एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। अमीर आबीद शेख (35, उत्तरप्रदेश), इल्ताज अब्दुल्ला शेख (38, उत्तरप्रदेश), अलीम दिलशाद शेख (26, उत्तरप्रदेश), नजाकतअली अब्दुल अजीज शेख (32, हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’95751574-c19b-11e8-bf4b-8586a0d30fb6′]

पुलिस कर्मचारी समीर तांबोली को उनके गुप्त खबरी द्वारा आरोपियों की जानकारी मिली थी। पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दरम्यान आरोपी डकैती करने के कोशिश करते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 लाख 27 हजार 850 रुपए के 33 मोबाइल फोन, एक ट्रॉली बैग, एक सैक, कैश 1 हजार 750, एक लोहे का सत्तूर, स्टील का रॉड, रस्सी, मास्क, कानटोपी ऐसा सामान जब्त किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, कोर्ट ने शुक्रवार तक पुलिस कस्टडी सुनवायी गई है।

[amazon_link asins=’B071V2RN3V,B077XGCZKL’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a02f34d6-c19b-11e8-80fc-01b8bef9f66f’]

यह कार्रवाई रेलवे पुणे पुलिस अधीक्षक दीपक साकोरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तुषार पाटील, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रेलवे पुणे नंदकुमार घोरपडे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोज खंडाले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अमर कदम, पुलिस उप निरीक्षक अनिल पासगे, पुलिस हवालदार निशिकांत राऊत, शरद हिरहर, भीमा हगवणे, प्रशांत डोईफोडे, सुनिता राठोड, पुलिस नाईक महेश पवार, तात्या कुलकर्णी, बामनालीकर, चाबुकस्वार, शिर्के, पुलिस सिपाही समीर तांबोळी, इमरान शेख, तुषार गेंगजे, प्रविण वाडेकर, सिद्धार्थ वाघमारे, तनवीर मुलाणी, बेबी थोरात, तुषार पवार, सुदर्शन इप्पर, संजीव हासे ने की।

बेटे ने की माँ की हत्या, व्हाट्स एप में शेयर किया वीडियो