“स्वच्छता ही सेवा” पर बोले मोदी ; 60 साल की सफाई 4 साल में

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ को ध्यान में रखते हुए कहा कि, पिछले चार सालों में जो लक्ष्य हासिल हुआ है वह पिछले 60 -70 सालों में कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा किसने सोचा था सिर्फ चार साल में हम स्वच्छता के मामले में इतनी प्रगति कर लेंगे। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, चार वर्ष में 8 करोड़ शौचालय बन जाएंगे। स्वच्छता का कवरेज जो कभी 40 फीसदी था अब 90 फीसदी हो गयी है। इस दौरान पीएम मोदी ने कई लोगों से बातचीत भी की जिसमे आम आदमी से लेकर आध्यातिमिक गुरु जग्गी वासुदेव, अभिनेता अमिताभ बच्चन और रतन टाटा से भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से बात की।

डॉ दाभोलकर हत्याकांड में नया खुलासा; हत्यारों के साथ मौजूद थे दो और शख्स
[amazon_link asins=’B01FM7GGFI,B01DDP7D6W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’95f479a3-b8d2-11e8-aa6e-d3e7599922b9′]
अमिताभ ने इस योजना के लिए पीएम मोदी को श्रेय देते हुए कहा, मुझे लगता है यह काम सरकार का नहीं है, हमें खुद से भी प्रयास करना चाहिए। हमसे जितना हो सके सफाई रखने का प्रयाश करना चाहिए। मुंबई के वर्सोवा बिच पर मैंने कुछ करने का प्रयास किया। यह देख एक व्यक्ति भी आगे बढ़ा और फिर उसे देख कर कई और लोग भी आगे आए। लोगों की शिकायत थी कि यहां सफाई के लिए जमीन खोदने वाली मशीन नहीं है, तो फिर मैंने यह मशीन खरीद कर दी। इस योगदान के लिए पीएम मोदी ने अमिताभ को धन्यवाद दिया।

 [amazon_link asins=’B0756RCTK1,B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a063d507-b8d2-11e8-8148-c36ec78bef53′]
वही उद्योगपति रतन टाटा ने कहा कि, हम आगे भी स्वच्छ भारत के साथ बने रहेंगे। हम चाहेंगे कि तकनीक के माध्यम से स्वच्छता अभियान में कुछ योगदान दिया जाए। वही मोदी ने स्वच्छता के योगदान के लिए टाटा और पूरे समूह की सराहना की। इसके साथ ही मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को यूपी में स्वच्छता का अभियान चलाने के लिए बधाई दी। साथ ही अंत में मोदी ने कहा, स्वच्छता से 3 लाख लोगों की जान बचाई जा सकती है। यह आप सभी के प्रयास  का ही परिणाम है।