रोबोट ने उतारी गणपति बाप्पा की आरती 

मुंबई| समाचार ऑनलाइन  

देशभर में इस वक़्त गणेशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन अगर बात महाराष्ट्र की करे तो में इस त्योहार का माहौल ही अलग होता है। बड़ी-बड़ी गणपति की मूर्तियां और खूबसूरती से सजाए  पंडाल ही केवल देखने लायक नहीं है बल्कि टेक्नोलॉजी ने भी इस त्योहार में चार चांद लगाए हैं।

पिंपरी चिंचवड़ हो सकती है लिवेबल सिटी; करनी होगी ये शुरुआत

[amazon_link asins=’B06Y5P68KC,B019XSHB7O’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0e8e0311-b8d6-11e8-a643-51412c223188′]
इस साल गणेशोत्सव के इस अवसर पर मुंबई के लालबाग में एक गणेश पंडाल में रोबोट्स द्वारा आरती करते देखा जा रहा है।  रोबोट्स या कोलोबरेटिव रोबोट्स के निर्माता यूनिवर्सल रोबोट्स एक अनूठा आइडिया लेकर आए है। इनके रोबोट्स को AlStrut टेक्नोलॉजिस के सहयोग से हैवेल्स बूथ पर गणेश आरती कर रहे है। ‘टेक्नो आर्टिस्टिक गणेश’ थीम पर यह सब तैयार किया गया है।
[amazon_link asins=’B075JC1RC2,B074RMN99F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1a1e85c8-b8d6-11e8-8c15-b7237a138405′]
इस नजारे को मुंबई के लालबाग में एक गणेश पंडाल में देखा जा रहा है।  बतादे कि पूरे देश में मुंबई के लालबाग गणेशोत्सव के लिए जाना जाता है। यहाँ हर साल अलग-अलग थीम के साथ बड़े ही धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जाता है।  यह पहली बार नहीं है जब पुजारी का काम रोबोट ने किया हो। पिछले साल भी रोबोटिक आर्म्स को आरती करते हुए देखा गया था।