Mumbai | मुंबई में चार करोड़ की कीमत की 700 ग्राम हेरोइन पकड़े जाने के मामले में गुजरात का एक व्यक्ति गिरफ्तार 

मुंबई (Mumbai News) : Mumbai | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) (एनसीबी ) ने गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) के पास के कार्गो काम्प्लेक्स से 4 करोड़ रुपए कीमत का 700 ग्राम हेरोइन (Heroin) जब्त किया था।  इस मामले में गुजरात के  एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।  एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।  मुंबई (Mumbai) के उपनगर इंटरनेशनल कुरियर टर्मिनल (International Courier Terminal) पर रखे एक पार्सल से नशीले  पदार्थों (Narcotics) की तस्करी होने की जानकारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोनल यूनिट (Narcotics Control Bureau Zonal Unit) को मिली थी।

इस जानकारी के आधार पर सोमवार को काम्प्लेक्स के कॉन्फ्रेंस हॉल की तलाशी लो गई तो एनसीबी (NCB) के अधिकारी को एक पैकेट में 700 ग्राम वाइट पाउडर मिला।  यह हेरोइन थी।  इसकी बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपए है।  यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

 

एक न्यूज़ चैनल की खबर के अनुसार नारकोटिक्स ड्रग्ज एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस (Narcotics Drugs and Psychotropic Substances) (एनडीपीएस ) कानून के तहत केस दर्ज किया गया है और पार्सल भेजने वाले वडोदरा के रहने वाले कृष्णा मुरारी प्रसाद (Krishna Murari Prasad) को गुरुवार को मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कार्यालय लाया गया।  पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया।  अधिकारी मामले की जांच कर रहे है।

 

 

Pune Crime | पुणे के संगमवाड़ी से सादलबाबा चौक के बीच लुटेरों की दहशत ; जाने क्या है मामला 

Pune Fire | पुणे शहर में आतिशबाजी के कारण 26 जगहों पर आग लगने की घटना

Pune Crime | पुणे के हडपसर में बेटी से गाली-गलौज करने की वजह  पूछने गए पिता के सिर पर बियर की बोतल से हमला