दहेज की मांग के चलते बहू की हत्या

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे ग्रामीण के मंचर इलाके में ससुरालवालों ने बहू का गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह मामला मंचर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने ससुरालवालों को गिरफ्तार कर हत्या का अपराध दर्ज किया है।

पुणे के कोंढवा इलाके में महिला ने की खुदकुशी

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में पूनम स्वप्निल ढमाले (23, आंबेगांव) की रस्सी से गला दबाकर मारने की घटना उजागर हुई है। इस मामले में पुलिस ने स्वप्निल भरत ढमाले (पति), संगीता भरत ढमाले (सास), सुमित भरत ढमाले (देवर) और निखिल भरत ढमाले को गिरफ्तार किया है।

[amazon_link asins=’B073FKXQ9H,B00W062CB2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0ad31762-c30c-11e8-bacf-9974e4c8574e’]

पुलिस निरीक्षक जाधव द्वारा दी गई जानकारी अनुसार ससुरालवालों ने पुलिस स्टेशन में पूनम द्वारा खुदकुशी किए जाने की जानकारी दी थी। लेकिन मृतक के घरवालों को शक था कि पूनम सुसाइड नहीं कर सकती है। उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पूनम की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पूनम का गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आयी थी।

[amazon_link asins=’B01HQ4O058,B01LVXMWNU,B07B128DX7′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f1f4185d-c30c-11e8-bb3e-5f66afcb2ab8′]

”मुझे कुछ होता है तो इसके लिए महाराष्ट्र सरकार और केरल सरकार होगी जिम्मेदार”

पूनम और स्वप्निल की शादी 8 महीने पहले ही हुई थी। पूनम के ससुरालवाले मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया करते थे। पूनम का पति चाइनीज की गाड़ी पर चाइनीज फूड का बिजनेस करता था। पूनम को मायके से पैसे और गहने लाने के लिए परेशान किया करते थे। 27 सितंबर की सुबह 10 बजे के करीब इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और वाद विवाद इतना बढ़ गया था कि गला दबाकर हत्या की गई थी।

[amazon_link asins=’B06XCTBK9V,B01MU9ZLPM,B075XKFT5S’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’335b10c5-c30c-11e8-a0ff-f927ed840521′]

हत्या को सुसाइड दिखाने के लिए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की गई थी। पूनम के पिता शाम भीमाजी सैद ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है। इस शक के आधार पर जांच के दौरान ससुरालवालों की करतूत सामने आयी।