Narayan Rane | दो राऊत शिवसेना को गहरे गड्ढे में डूबा देंगे – नारायण राणे 

रत्नागिरी (Ratnagiri News), 28 अगस्त : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को लेकर आपत्तिजनक बयान के कारण केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया था। इसे लेकर राज्य में शिवसेना (Shiv sena) और भाजपा (BJP) आमने सामने नज़र आई।  इसके बाद राणे को जमानत मिल गई।  इस दो दिनों के नाटकीय घटनाक्रम के बाद शुक्रवार को नारायण राणे (Narayan Rane) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) शुरू हुई. इस दौरान राणे ने शिवसेना पर जमकर निशाना साधा।  उन्होंने कहा कि संजय राऊत (Sanjay Raut) और विनायक राऊत (Vinayak Raut) गड्ढे में डूबा देंगे।

 

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) रत्नागिरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने शिवसेना पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संजय राऊत (Sanjay Raut) और विनायक राऊत (Vinayak Raut) ये दोनों मेरी दृष्टि में फालतू की बड़बड़ करने वाले नेता है।  संजय राऊत को इसी लिए रखा गया है।  ये दोनों राऊत शिवसेना (Shiv sena) को डुबो देंगे। एकदम गहरे तालाब में। चुटकी लेते हुए कहा कि  विनायक राऊत का नाम लेकर आप मूड ख़राब  कर रहे है। इसकी वजह से मुझे शाम का खाना टालना होगा।

संजय राऊत ने कहा था कि भाजपा में बाहर के घुसपैठियों ने वातावरण ख़राब किया है। इसका नारायण राणे ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) की ओरिजिनल आइडियोलॉजी स्वीकार कर मैंने पार्टी  में प्रवेश किया। ओरिजनल हूं या कुछ रहु भाजपा को मैं स्वीकार हूं। उन्होंने कहा कि राणे के पीछे नहीं लगे।  नहीं तो मैं अभी थोड़ा बोल रहा हूं, सब बोलने लगूंगा तो आपको जमेगा नहीं। मैं क्रिमनल था तो मुख्यमंत्री कैसे बनाया था ? मंत्री, विधायक, नगरसेवक, शाखा प्रमुख कैसे बनाया ? यह सवाल नारायण राणे ने पूछा है।

साहेब को जब आतकंवादियों से खतरा था, साहेब ने जब मातोश्री छोड़ने के लिए कहा, तब साहेब ने सुपुत्र को भी साथ नहीं लिया।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के मांजरी बु में वकील दम्पत्ति ने फ़र्ज़ी रजिस्ट्रेशन कर व्यवसायी से की 13 लाख की ठगी

Pune Crime | पुणे के चिंचवड़ स्टेशन में बिल्डर के कार्यालय के सामने कॉन्ट्रैक्टर ने की आत्महत्या ! राजेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, राहुल भंडारी, अजीत गायकवाड़, अभिजीत गायकवाड़, सचिन किल्लेदार, ललित जैन सहित 8 लोगो के खिलाफ FIR