नरेश म्हस्के ठाणे के नये महापौर बने

ठाणे : समाचार ऑनलाइन –  ठाणे मनपा में शिवसेना नगरसेवक नरेश म्हस्के को महापौर व पल्लवी कदम को उप-महापौर पद पर निर्विरोध रूप से चुना गया. इस मौके पर शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे व युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को ठाणे जाकर नवनिर्वाचित महापौर व नगरसेवकों से मुलाकात की.

इस अवसर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नेताओं का जोरदार स्वागत किया. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने सभी नगरसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया. बता दें कि शिंदे के अनुरोध पर ही एनसीपी ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान से हटा दिया था.
खास बात यह है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस व एनसीपी की सरकार बनने की गतिविधियां तेज हो गई हैं और ऐसे में इस कार्यक्रम में एनसीपी नेता जीतेंद्र आव्हाड ने भी शामिल होकर दोस्ती के नये अध्याय का आरंभ किया.

गौरतलब है कि म्हस्के शिवसेना के ठाणे जिला प्रमुख हैं तथा वर्तमान में वे मनपा में सदन के नेता हैं. दोनों पदों पर मुकाबले में केवल म्हस्के और कदम ही उम्मीदवार थे. शिवसेना शासन वाले निकाय की एक बैठक में उन्हें निर्विरोध चुना गया. निर्वाचित होने के बाद सदन में मौजूद सदस्यों ने उन्हें बधाई दी.

बता दें कि ठाणे मनपा में 131 सदस्य हैं, जिनमें शिवसेना के 67, भाजपा के 23, एनसीपी के 34, कांग्रेस के 3, एआईएमआईएम के 2 तथा 2 निर्दलीय सदस्य हैं.