नए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पोकले ने संभाला पदभार

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के पहले अतिरिक्त आयुक्त मकरंद रानडे के तबादले के बाद नए अतिरिक्त आयुक्त रामनाथ पोकले ने बीती शाम यहां अपना पदभार संभाल लिया है। इस दौरान संवाददाताओं से की गई दो टूक बातचीत में उन्होंने शहर में अपराध को रोकने के लिए स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम को अपनी पहली प्राथमिकता बताया।
पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के प्रथम अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मकरंद रानडे को अमरावती परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक पद पर प्रमोशन देकर ट्रांसफर दिया गया है। उनकी जगह राज्य गुप्तवार्ता विभाग के पुलिस उपायुक्त रामनाथ पोकले का ट्रांसफर किया गया है। उन्हें भी पुलिस उप महानिरीक्षक पद का प्रमोशन देकर यहां ट्रांसफर किया गया है। वे इससे पहले भी पुणे ग्रामीण पुलिस में अप्पर पुलिस अधीक्षक और पुणे शहर पुलिस में उपायुक्त और सीआईडी मेंं भी नियुक्त रह चुके हैं।
जालना में पुलिस अधीक्षक रहने के बाद रामनाथ पोकले मुंबई में राज्य गुप्‍तवार्ता विभाग के उपायुक्‍त पद पर तैनात थे। पिंपरी चिंचवड़ में ट्रांसफर पाने के बाद वे कल (बुधवार) शाम चिंचवड़ प्रेमलोक पार्क स्थित आयुक्तालय में पहुंचे। यहां उन्होंने निवर्तमान अतिरिक्त आयुक्त मकरंद रानडे से पदभार स्वीकारा। इस दौरान संवाददाताओं से की गई बातचीत में उन्होंने स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम को अपनी प्राथमिकता बताकर कहा कि, यहां पर पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन की योजनाओं को साकारने के साथ ही जालना में पुलिस अधीक्षक के तौर पर नियुक्ति के दौरान पुलिस बल के लिए चलाई गई उन योजनाओं, जिनसे जालना को पूरे राज्य में अव्वल नँबर मिला था, की भी अमलबाजी पर जोर दिया जाएगा।
कम समय में काफी कुछ सीखा: रानडे
निर्वतमान अतिरिक्त आयुक्त मकरंद रानडे ने संवाददाताओं के साथ की गई बातचीत में कहा कि, पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय के पहले अप्पर आयुक्त के तौर पर काम करने का मौका मिला। यहां दस माह का कार्यकाल मिला। भले ही यह कम समय मिला हो मगर पुलिस आयुक्त आर. के. पद्मनाभन के मार्गदर्शन में काफी कुछ सीखने को मिला। अपने कार्यकाल में आयुक्तालय की इमारत निश्चित करने, मुख्यालय शुरू करने, ट्रैफिक ब्रांच शुरू करने के साथ ही लोकसभा चुनाव, गणेशोत्सव और अन्य त्यौहारों व मौकों पर शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने में सभी का सहयोग मिला।