नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल अटल, प्रधानमंत्री, नड्डा, शाह की बैठक 

नई दिल्ली, 28 जून : फेरबदल सहित मंत्रिमंडल का  विस्तार अटल है।  प्रस्तावित फेरबदल और विस्तार को अंतिम रूप दिया जा रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मंगलवार को बैठक होगी।  पहले से पेंडिंग चल रहे मंत्रिमंडल के फेरबदल की दृष्टि से इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

विभिन्न राज्य के नेता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी और सीनियर के साथ सलाह मशवरा किया गया है।  साथ ही प्रधानमंत्री ने हर मंत्रालय के पिछले दो वेश के कामकाज की समीक्षा की है।  प्रधानमंत्री ने 30 जून को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।  जुलाई के तीसरे सप्ताह में संसद का अधिवेशन होने की संभावना है।

लेकिन इसे लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है।  कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए इस बार का अधिवेशन छोटा हो सकता है।  केंद्रीय मंत्रिमंडल में  26 से 27 सदस्य बढ़ सकते है और स्वतंत्र प्रभार वाले 3 मंत्री होंगे।

इन नामों की चर्चा

भाजपा से भूपेंद्र यादव, मीनाक्षी लेखी और पार्टी से बाहर से विशेषज्ञों सहित नए चेहरों को मौका मिल सकता है।  जेडीयू और अपना दल को भी मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की संभावना है।  साथ ही सर्वानंद सोनोवाल (आसाम ), ज्योतिरादित्य सिंधिया (मध्य प्रदेश ), वरुण गांधी (उत्तर प्रदेश), दिलीप घोष (पश्चिम बंगाल ), अनिल बालुनी (उत्तराखंड ) और अनुप्रिया पटेल (अपना दल ) को मौका मिल सकता है।