अब फेसबुक मैसेंजर से भेज सकेंगे पैसे 

सैन फ्रांसिस्को : समाचार ऑनलाइन – फेसबुक अपने मैसेंजर ऐप को आसान बनाने के लिए काम कर रही है। अब इसमें नौ टैब की जगह सिर्फ तीन टैब होंगे। कंपनी का कहना है कि मैसेंजर के सात साल बाद फेसबुक फिर से अपने मूल डिज़ाइन की ओर जा रही  है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह एक सामान्य मैसेंजर ऐप नहीं है, लोग इससे कॉल और वीडियो कॉल तो करते ही हैं, साथ ही अब इस ऐप से पैसे भेजने का काम भी किया जा सकेगा। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मैसेंजर में संदेश को डिलीट करने का फीचर आ रहा है। यह फीचर अभी  व्हाट्सऐप पर उपलबध है। फिलहाल फेसबुक इस फीचर की टेस्टिंग करने में लगा हुआ है, जैसे ही टेस्टिंग पूरी हो जाएगी इसे ऐप में जोड़ दिया जाएगा।

इसके साथ ही बच्चों के लिए भी खास मैसेंजर लॉन्च किया गया है। इस ऐप में पैरेंटल कंट्रोल का विकल्प भी होगा। जिसकी मदद से अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों की निगरानी कर सकेंगे और उसे जरूरत के हिसाब से कंट्रोल कर सकेंगे।