सौरव गांगुली ने कुछ ऐसे की विराट कोहली की तारीफ

विशाखापट्टन : समाचार ऑनलाइन –टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 129 गंदों पर 157 रन बनाये। इसके साथ ही विराट ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दस हजार रन बनाने का गौरव हासिल कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था।

विराट ने 213वें मैच की 205वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन ने 259वीं पारी में यह कारनामा कर दिखाया था। विराट ने सचिन को 54 परियों के अंतर से पीछे छोड़ दिया है। इस मुकाम पर पहुँचने के बाद दुनिया भर से विराट को बधाइयां मिली रही हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी कोहली के खेल की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास विराट की इस शानदार पारी की तारीफ के लिए शब्द नहीं हैं। यह विकेट पिछले मैच की तुलना में अलग था। लेकिन विराट ने अपनी पारी से पूरे मैच को बदल दिया’।

आपको बता दें कि विराट सचिन द्वारा बनाये हुए वनडे में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने से 13 शतक दूर हैं। विराट ने विशाखापट्टनम में वनडे करियर का 37वां शतक जड़ा। उन्होंने 9 हजार से 10 हजार रन का सफर 11 पारियों में लगभग 159 के औसत से पूरा किया।