पिंपरी चिंचवड़: स्वाइन फ्लू ने पूरी की ‘सेंचुरी’ 

अब तक मिले 102 मरीज और गई 14 जानें
पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन
पिंपरी चिंचवड़ में स्वाइन फ्लू का आतंक कायम है। इस महामारी के मरीजों की संख्या ‘सेंचुरी’ पार हो गई है। शनिवार इस बीमारी के तीन मरीज मिलने से शहर में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 102 हो गई है।इस बीमारी ने पिंपरी चिंचवड़ शहर में अब तक 14 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। फिलहाल शहर के अलग- अलग अस्पतालों में 49 मरीजों का इलाज शुरू है जिनमें से आठ मरीजों की हालत गंभीर रहने से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिंपरी चिंचवड़ शहर में आज दिनभर में 556 मरीजों की जांच की गई। इनमें से फ्लू के मिले 39 में से चार मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने से उन्हें टैमीफ्लू की खुराक दी गई इस साल की जनवरी से लेकर अब तक कुल आठ लाख 56 हजार 452 मरीजों की जांच की गई। इनमें फ्लू के 45 हजार 915 मरीज मिले। इसमें से स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए 5033 मरीजों को टैमीफ्लू दिया गया और उनमें से 237 मरीजों की लार के नमूने जांच के लिए भेजे गए।
[amazon_link asins=’B075JC1RC2,B06Y5P68KC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d71649b5-b42d-11e8-9aa1-5f12fffb48c7′]
अब तक कुल 102 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है और उनमें से 14 की मौत हो चुकी है। फिलहाल शहर के अलग- अलग अस्पतालों में 13 संदिग्धों समेत कुल 49 मरीजों का इलाज जारी है, जिसमें से 8 की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस बीमारी के  बढ़ते फैलाव के चलते पिंपरी चिंचवड़ मनपा प्रशासन ने शहरवासियों से सावधानी बरतने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है। सर्दी, खांसी, गले मे दर्द, बुखार आदि जैसे फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टरों से परामर्श लेने की सलाह दी गई है। मनपा और निजी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के प्रतिबंधात्मक टीके उपलब्ध रहने की जानकारी देकर साल में एक बार ये टीके लगवाने की अपील भी की गई है।