समुद्र की सफाई पर बीएमसी को हाई कोर्ट ने लगायी फटकार

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

बांबे हाई कोर्ट ने समुद्री बीचेज की साफ-सफाई को लेकर बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कार्पोरेशन की जमकर फटकार लगाई। हाई कोर्ट ने मंगलवार को बीएमसी से कहा कि मुंबई में बीचेज की सफाई सुनिश्चित करने के लिए आपको अत्याधुनिक संसाधनों का सहारा लेना होगा। इस मामले पर बोलते हुए हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस शांतनु केमकर ने प्रसिद्ध अमेरिकन टीवी सीरिज का भी जिक्र किया।

कोर्ट ने बीएमसी से कहा कि क्या आपने बेवॉच नहीं देखी है? आपको आधुनिक बनना होगा। आप पुरानी सदी की सोच वाले नहीं बन सकते। आपको आधुनिक तरीके अपनाने पड़ेंगे। ।केमकर के साथ एक अन्य जज जस्टिस सारंग कोतवाल महाराष्ट्र के समुद्री किनारों की गंदे हालत पर दाखिल किए गए एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। बताया जाता है कि इसके पूर्व हाई कोर्ट ने 2006 में बीच सेफ्टी मेजरमेंट को लेकर कई निर्देश जारी किए थे। इस दौरान वॉच टावर्स और लाइफगार्ड की नियुक्ति पर भी निर्देश जारी किए गए थे।
[amazon_link asins=’B07FSV992S,B07FM8DG3Q’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’55e7b087-a628-11e8-aed2-49718c27d0e7′]

यह याचिका को एक एनजीओ जनहित मंच के द्वारा दाखिल किया गया था। जिसके बाद बीएमसी की तरफ से उपस्थित वकील सागर पाटिल की दलील पर जस्टिस केमकर ने अपनी सुनवाई में ये बातें कहीं थी।