सभागृह में दबाई जा रही है विपक्ष की आवाज: विपक्षी दल के नेता का आरोप

आखिर क्यों लगाया आरोप और क्यों मांगी अपना स्पीकर इस्तेमाल करने की अनुमति? 

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के सभागृह में विपक्षी दलों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। यह सनसनीखेज आरोप लगाते हुए विपक्ष के नेता दत्ता साने ने सभागृह में अपना अलग स्पीकर इस्तेमाल करने की अनुमति मांगकर सभी को चौंका दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने सभागृह में इस्तेमाल के लिए नया स्पीकर भी खरीद लिया है।

विपक्षी दल के नेता साने ने संवाददाताओं से की गई बातचीत में आरोप लगाया है कि, मनपा में भाजपा की सत्ता आने के बाद से सभागृह में विपक्षी दलों के सदस्यों की आवाज को लगातार दबाया जा रहा है। विपक्ष के नगरसेवको के भाषण के दौरान खराबी आने के नाम पर माइक बंद कर दिया जाता है या स्पीकर ही बंद कर दिया जाता है। इसके चलते हमने मनपा आयुक्त से सभागृह में अपना स्पीकर इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी है।