नाना काटे सोशल फाऊंडेशन द्वारा रोजगार मेला आयोजित

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन – बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की कोशिशों की कड़ी में नाना काटे सोशल फाऊंडेशन की ओर से शनिवार को सांगवी स्थित बाबुरावजी घोलप महाविद्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इसका उदघाटन सुबह साढ़े 9 बजे भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों किया जा रहा है, यह जानकारी इस रोजगार मेला के संयोजक व वरिष्ठ नगरसेवक विठ्ठल (नाना) काटे ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
इस रोजगार मेला में कम्प्यूटर, आईटी, मैनेजमेंट, फार्मसी, टेक्सटाइल, कंस्ट्रक्शन, मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग, केमिकल, पेट्रो केमिकल फाईनान्स, प्रिटींग टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, होटल, हॉस्पिटल, हाऊस किपींग, सिक्योरिटी, इवेंट मॅनेजमेंट क्षेत्र की नामी कंपनियां शामिल होंगी। इसमें दसवीं से डिग्री तक शिक्षा हासिल किए हुए युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। इसके लिए www.nanakate.org इस वेबसाईट या 9860001112 इस मोबाईल नँबर पर संपर्क करें, यह अपील काटे ने की है। इस संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष अध्यक्ष विशाल वाकडकर, सुनील गव्हाणे, कुणाल थोपटे, विकास शिंदे,  सागर कोकणे, सुनील काटे आदि उपस्थित थे।