चिंचवड में नाट्य, कला व संगीत महोत्सव का आयोजन

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन – राष्ट्रवादी कांग्रेस के हाइकमान शरद पवार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पिंपरी चिंचवड में नाट्य, कला व संगीत महोत्सव का आयोजन किया गया है। चिंचवड के प्रो रामकृष्ण मोरे प्रेक्षागृह में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित इस महोत्सव में भाऊसाहेब भोईर मित्र परिवार की ओर से शरद पवार के सामाजिक और राजनीतिक जीवन मे उनका साथ देनेवाले वरिष्ठ स्नेहजनों का सम्मान किया जाएगा।
9 दिसंबर की शाम साढ़े चार बजे जिन वरिष्ठों का सम्मान किया जा रहा है उनमें कृष्णराव भेगडे, नानासाहेब नवले, अशोक मोहोल, मदन बाफणा, माऊली दाभाडे, बबनराव भेगडे, ज्ञानेश्वर लांडगे, शामराव पालेकर, रमेशचंद्र ढमाले, गंगाशेठ होनराव, दिगंबर कालभोर, विठ्ठल कालभोर, श्रीरंग शिंदे, हिरामण बारणे, राम आधार धारिया, सुनिता धुमाल आदि का समावेश है। मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में वरिष्ठ नगरसेवक व महोत्सव के संयोजक भाऊसाहेब भोईर ने इसकी जानकारी दी।
इस महोत्सव में 9 दिसंबर की रात आठ बजे ‘वस्त्रहरण’ नामक लोकप्रिय नाटक का मंचन होगा। 10 दिसंबर को महिलाओं के लिए सौंदर्य स्पर्धा, खेल रंगला पैठणीचा अर्थात न्यू होम मिनिस्टर कार्यक्रम होगा। इसी रात आठ बजे जी नाट्य गौरव पुरस्कार समारोह में चार नॉमिनेशन प्राप्त करने वाले ‘नवरी छळे नवऱ्याला’ नाटक का मंचन होगा। 11 दिसंबर की शाम साढ़े चार बजे ग.दि.माडगुलकर, सुधीर फडके, पु.ल.देशपांडे की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में  ‘लेणे प्रतिभेचे’ नामक गीत, संगीत, नृत्य, दृकश्राव्य अविष्कार की महफ़िल और रात आठ बजे लावणी महोत्सव का आयोजन किया गया है।