पलक मुछाल को परेशान कर रहा था प्रोफेसर, पहुंचा हवालात

मुंबई: बॉलीवुड गायिका पलक मुछाल का पीछा करने और उन्हें धमकाने के आरोप में पुलिस ने एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पलक का कई दिनों से पीछा कर रहा था और  उनसे मिलने की जिद पर अड़ा था। जब पलक ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। पलक ने पहले तो इग्‍नोर किया, मगर जब आरोपी प्रोफेसर फोन पर धमकी देने लगा तो पलक ने परेशान होकर अंबोली पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिहार निवासी 30 वर्षीय प्रोफेसर राजेश शुक्ला को छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।  पुलिस के मुताबिक, पीछा करने के जुर्म में सेक्‍शन 354 (डी) और आपराधिक धमकी के जुर्म में धारा 506 के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

…तो घर आ जाऊंगा
पलक मुछाला ने अपनी शिकायत में कहा है कि, उन्‍हें लगातार अज्ञात नंबर से कॉल्‍स और मैसेज आ रहे थे। कॉलर ने खुद को उनका फैन बताया और उनसे मिलने का आग्रह किया।  लेकिन पलक के मना करने पर वह भड़क गया और गाली-गलौच करने पर उतर आया। उसने पलक को गालियों से भरे मैसेज भेजे और उन्‍हें धमकी भी दी। इतना ही नहीं उस प्रोफेसर ने पलक को कहा कि वो उनका पता जानता है और अगर उनसे नहीं मिलीं तो उनके फ्लैट पर भी पहुंच जायेगा।