पेट्रोल- डीजल पर जीएसटी लागू करने के लिए किसका इंतजार है?

पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार का सवाल

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल महाराष्ट्र में है। महंगाई से लोगों के हाल बेहाल है। इस पर हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का विचार जारी है। अरे, ऊपर से नीचे तक तुम्हारी सरकार है, किस बात का इंतजार है? यह सवाल पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को पिंपरी चिंचवड़ में एक संवाददाता सम्मेलन में उठाया।

सभी को घर उपलब्ध कराने की योजना सिर्फ भरम भर है और कुछ नहीं। भाजपा के मंत्री नितिन गडकरी कहते हैं कि, भिखारी के लिए भी सहूलियतोंवाला साबित हो ऐसे घर हम देंगे। यह कैसे सम्भव हो सकता है? लुभावनी योजना व घोषणाओं के जरिए केवल लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम जारी है, यह आरोप भी उन्होंने लगाया।

एक तरफ महाराष्ट्र को फुले, शाहू, आम्बेडकर का राज्य कहना और दूसरी तरफ चुनाव जीतने के लिए साम-दाम-दंड-भेद की भाषा इस्तेमाल करना, यह दोगली नीति ही है। सत्ता का इस तरह से दुरुपयोग करने का प्रयास हमने कभी नहीं किया। इन शब्दों में पवार ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर निशाना साधा।