शास्तिकर माफी का फैसला और घोषणा भ्रामक

पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की टिप्पणी

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

अवैध निर्माणों से वसूले जानेवाले शास्तिकर माफी को लेकर राज्य सरकार ने बीते दिन मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला किया। अभी सत्तादल भाजपा इस पर श्रेयवाद शुरू ही कर रही है कि बुधवार को पिंपरी चिंचवड़ पधारे पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस फैसले और घोषणा दोनों को भ्रामक करार दे दिया।

संवाददाताओं से की गई बातचीत में उन्होंने अवैध निर्माणों के नियमितीकरण के फैसले और घोषणा का दाखिला देते हुए शास्तिकर माफी की घोषणा और फैसले को भ्रामक बताया। चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई कौन सी घोषणा या आश्वासन की पूर्तता हुई है? यह सवाल भी उन्होंने उठाया।

पिंपरी चिंचवड़ के लिए अलग पुलिस आयुक्तालय के फैसले का स्वागत करते हुए पवार ने किसी के दबाव में काम न करे ऐसे अधिकारी को पुलिस आयुक्त नियुक्त करने की उम्मीद जताई। गली से दिल्ली तक भाजपा की ही सरकार है फिर पवना बांध से पाइपलाइन के जरिए पानी लाने की अधर में लटकी योजना को पूरा करने में क्या दिक्कत है? यह सवाल भी उन्होंने किया।