पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय 15 अगस्त तक होगा शुरू; ऑटो क्लस्टर से चलेगा कामकाज

पिंपरी। संवाददाता
लंबे अरसे से की जा रही मांग के चलते पिंपरी चिंचवड़ शहर के लिए अलग पुलिस आयुक्तालय की घोषणा तो हो गई, यहां तक कि पुलिस आयुक्त से कई आला अधिकारियों की नियुक्ति भी हो गई है, इसके बावजूद इसके कामकाज शुरू होने की राह की बाधाएं नहीं हट पा रही है। जिस स्कूल की इमारत में पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरू किया जाना है वहां का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में 15 अगस्त को आयुक्तालय शुरू होने की राह में दिक्कतें नजर आ रही थी। इसके चलते पुलिस विभाग और पिंपरी चिंचवड़ मनपा दूसरे विकल्प भी तलाश रहे हैं। इस कड़ी में चिंचवड़ प्रेमलोक पार्क स्थित स्कूल इमारत का काम पूरा होने तक चिंचवड़ के ऑटो क्लस्टर से नए आयुक्तालय का कामकाज शुरू करने की कोशिश शुरू है।
[amazon_link asins=’B07B4QWS1K’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f7c4f628-9723-11e8-9979-77b6785c4a8a’]
प्रेमलोक पार्क की स्कूल इमारत, जहाँ स्थायी रूप से आयुक्तालय के निर्माण होने तक पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरु किया जाना है, का अधूरा काम पूरा होने तक दूसरे विकल्प खोजे जा रहे हैं। इस विकल्प में चिंचवड़ के ऑटो क्लस्टर की इमारत को भी शामिल किया गया है। पुलिस विभाग 15 अगस्त के मुहूर्त को चूकने नहीं देना चाहता। इस लिहाज से शुक्रवार को पीएमआरडीए (पुणे महानगर प्रादेशिक विकास प्राधिकरण) के दफ्तर में पालकमंत्री गिरीश बापट के साथ एक बैठक हुई। इसमें 15 अगस्त से नए पुलिस आयुक्तालय का कामकाज चिंचवड़ के ऑटो क्लस्टर से शुरू करने का फैसला किया गया। प्रेमलोक पार्क में स्कूल इमारत में आयुक्तालय के अधूरे काम को माह भर में पूरा कर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों उदघाटन का नियोजन किया जा रहा है। इस बैठक में भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप, महेश लांडगे, नए पुलिस आयुक्तालय के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मकरन्द रानडे, उपायुक्त गणेश शिंदे, पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर, पीएमआरडीए आयुक्त किरण गीते, मनपा के सभागृह नेता एकनाथ पवार आदि उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि, बीते कई सालों की मांग और कोशिशों के बाद पिंपरी चिंचवड़ के लिए अलग पुलिस आयुक्तालय मंजूर हुआ है। आयुक्तालय के लिए स्थायी तौर पर प्रशस्त इमारत का निर्माण होने तक पिंपरी चिंचवड़ मनपा से किराये पर इमारत हासिल कर आयुक्तालय का कामकाज शुरू करने की कोशिशें जारी हैं। इसके लिए चिंचवड़ प्रेमलोक पार्क में मनपा की एक स्कूल इमारत निश्चित की गई है। यहाँ से मौजूदा स्कूल के स्थानांतरण को अभिभावकों ने पुरजोर विरोध दर्शाया। इसके लिए आंदोलन भी किये गए, मगर बाद में यहीं पुलिस आयुक्तालय शुरू करना तय किया गया। मनपा ने इस इमारत के साथ ही शहर में उपायुक्त कार्यालय के भी जगह उपलब्ध कराई है। स्कूल इमारत को आयुक्तालय के अनुरूप बनाने का कामकाज शुरू किया गया, मगर उसे समय पर पूरा करने में मनपा प्रशासन और सत्तादल भाजपा दोनों नाकाम साबित रहे हैं। इसके चलते इस इमारत का काम पूरा होने तक उपायुक्त कार्यालय या ऑटो क्लस्टर इमारत से आयुक्तालय का कामकाज शुरू करने की कोशिश जारी थी। हांलाकि 15 अगस्त तक ऑटो क्लस्टर से नए पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरू कराने का फैसला किया गया है। इसकी जानकारी सभागृह नेता एकनाथ पवार ने संवाददाताओं को दी।