जिले में पीएनजी व सीएनजी की सप्लाई होगी

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  टोरंट उद्योग समूह की उप-कंपनी महेश गैस लिमिटेड द्वारा ङ्गपुणे नेचुरल गैसफ ब्रांड के अंतर्गत पुणे जिले में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) व कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की आपूर्ति की जाएगी। पुणे जिले की 13 तहसीलों के औद्योगिक, व्यावसायिक व घरेलू गैसधारक ग्राहकों को पुणे नेचुरल गैस द्वारा पाइपलाइन के जरिए गैस उपलब्ध कराई जाएगी।

महेश गैस लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीधर तांब्रपर्णी ने पत्रकार-वार्ता में यह जानकारी दी। इस अवसर पर टोरंट उद्योग समूह के उपाध्यक्ष (कमर्शियल एंड मार्केटिंग) उत्कर्ष भट भी मौजूद थे। तांब्रपर्णी ने बताया कि महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड को इससे पहले दिया गया कार्यक्षेत्र छोड़कर शेष स्थानों में पीएनजी व सीनजी की आपूर्ति की जायेगी। इनमें रांजणगांव, बारामती, कुरकुंभ, इंदापुर, पिरंगुट, वाघोली, सासवड़, सणसवाड़ी, खेड़, राजगुरुनगर, लोनावला, तलेगांव फेज 2, शिरूर, शिक्रापुर, जेजुरी आदि स्थान शामिल हैं। इन स्थानों में गैस सप्लाई हेतु पाइपलाइन बिछाई जा रही है। साथ ही लोणीकंद, कार्ला व रांजणगांव में पहले चरण में सीएनजी स्टेशन शुरू किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि बारामती, शिवणे व पुणे-बेंगलुरु हाई-वे पर और 3 सीएनजी स्टेशंस आगामी 3 महीनों में शुरू होंगे। हम पुणे जिले में 50 सीएनजी स्टेशंस स्थापित करेंगे। एक लाख से अधिक निवासियों को पाइप के जरिए गैस कनेक्शंस दिये जायेंगे।